IND vs AUS 3rd T20: होबर्ट में क्या अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका! टीम इंडिया कर सकती है बदलाव

IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मुकाबला हॉबार्ट में खेला जाएगा. सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया के लिए यह मैच अहम है. कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग XI में बदलाव कर सकते हैं. अर्शदीप सिंह की वापसी और तेज गेंदबाजों की जोड़ी पर भारत की उम्मीदें टिकी हैं.

By Aditya Kumar Varshney | November 2, 2025 12:14 PM

IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को हॉबार्ट के बेलरिव ओवल मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया इस समय सीरीज में 0-1 से पीछे है. पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ था. दूसरे मैच में मिली हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम प्रबंधन अब बदलाव के मूड में हैं. तीसरे मुकाबले की सबसे बड़ी चर्चा भारत की संभावित प्लेइंग XI को लेकर है, जिसमें कुछ अहम फेरबदल देखने को मिल सकते हैं. (Predicted Playing XI for Team India for IND vs AUS 3rd T20).

बैलेंस टीम की तलाश में इंडिया

भारत ने दूसरे मैच में बल्लेबाजी में कुछ गलतियां कीं, वहीं गेंदबाजी में भी लय नहीं दिखाई दी. अब तीसरे टी20 में टीम प्रबंधन संतुलन पर ध्यान देना चाहता है. माना जा रहा है कि इस मुकाबले के लिए भारत अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को शामिल कर सकता है, जो नई और पुरानी गेंद दोनों से असरदार साबित होते हैं. वहीं, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को आराम देने का विकल्प भी खुला है ताकि टीम तेज गेंदबाजों की संख्या बढ़ा सके.

तेज शुरुआत की दरकार

भारत की शुरुआत पहले दो मैचों में कुछ खास नहीं रही. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से इस बार टीम को तेज और भरोसेमंद शुरुआत की उम्मीद होगी. तिलक वर्मा ने पिछले कुछ मैचों में आत्मविश्वास दिखाया है और तीसरे नंबर पर उनकी भूमिका बेहद अहम रहने वाली है. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में टीम की रीढ़ की हड्डी हैं, जो आक्रामक अंदाज में मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. संजू सैमसन को एक बार फिर मौका मिलने की उम्मीद है. विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में वे पारी को स्थिरता देने के साथ-साथ तेज रन बनाने की क्षमता रखते हैं. अगर शिवम दुबे अपने ऑलराउंड प्रदर्शन को दोहरा पाए, तो भारत के पास एक बेहतरीन संतुलन होगा.

बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी पर भरोसा

टीम इंडिया की गेंदबाजी तीसरे टी20 में पूरी तरह से नए जोश के साथ दिख सकती है. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी को एक साथ देखने की उम्मीद है. दोनों गेंदबाज पावरप्ले और डेथ ओवर्स में रन रोकने में माहिर हैं. मीडियम पेसर हर्षित राणा भी अपनी लाइन और लेंथ से प्रभावित कर सकते हैं. स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती का संयोजन टीम को नियंत्रण दे सकता है. अगर पिच स्पिनरों को मदद देती है, तो अक्षर से विकेट निकालने की उम्मीद रहेगी.

सूर्यकुमार पर बड़ी जिम्मेदारी

सूर्यकुमार यादव के लिए यह मैच काफी अहम है. सीरीज हार की कगार पर खड़ी है और कप्तान के तौर पर अब उनसे न सिर्फ रन बनाने की, बल्कि सही टीम संयोजन के साथ मैदान में उतरने की उम्मीद की जा रही है. सूर्यकुमार अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर उनका धैर्य और निर्णय क्षमता अब असली परीक्षा में होगी. उन्होंने कहा भी है कि टीम प्रयोग करने से नहीं डरेगी, लेकिन जीत के लिए सही संतुलन जरूरी है. यह मुकाबला उनके नेतृत्व की दिशा तय कर सकता है.

क्या भारत पलटवार कर पाएगा?

तीसरा टी20 टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मैच है. अगर भारत यह मुकाबला हार जाता है तो सीरीज जीतना बेहद मुश्किल हो जाएगा. लेकिन टीम के पास प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे सही संयोजन और लय पकड़नी है. तेज गेंदबाजों की वापसी, बल्लेबाजों की जिम्मेदारी और कप्तान सूर्यकुमार की सोच ये तीन तत्व भारत की जीत की कुंजी होंगे. ऑस्ट्रेलिया भले फॉर्म में हो, लेकिन अगर भारत की यह संभावित प्लेइंग XI मैदान पर तालमेल दिखा देती है, तो सीरीज में वापसी पूरी तरह संभव है.

भारत की संभावित XI:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS 3rd T20 Live Streaming: फ्री में कब और कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच, जानें पूरी डिटेल

IND vs AUS 3rd T20 में क्या बारिश बनेगी विलेन! जानें कैसा है पिच का हाल, भारत के पास वापसी का मौका

IND W vs SA W Final: टीम इंडिया इतिहास रचने को तैयार! जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और संभावित XI