IND vs AUS 3rd ODI Live Streaming: आज होगा वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (22 मार्च) खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसें में तीसरे वनडे में जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.

By Sanjeet Kumar | March 22, 2023 8:11 AM

IND vs AUS 3rd ODI Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (22 मार्च) चेन्नई में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को पहले वनडे में जीत मिलने के बाद दूसरे वनडे मैच में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दोनों ही टीमें तीसरे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. तो आइए आपको बताते हैं कि कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव.

आज होगा वनडे सीरीज के विजेता का फैसला

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 5 विकेट से हराया था, लेकिन दूसरे मैच में उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 234 गेंद शेष रहते 10 विकेट से मात दी थी. यह भारत के वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार थी. फिलहाल, वनडे सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. ऐसे में आज होने वाला निर्णायक मुकाबला सीरीज के विजेता का फैसला करेगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

कब और कहां होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार, 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.

Also Read: IND vs AUS: टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा तीसरा वनडे, नहीं तो हो सकता है ये बड़ा नुकसान
IND vs AUS 3rd ODI लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण फ्री में देख सकते हैं.

भारतीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड

स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.

Next Article

Exit mobile version