Video: IND A vs PAK A मैच में रिले कैच पर बड़ा विवाद, अंपायर के फैसले से नाराज दिखे इंडिया ए के खिलाडी
IND A vs PAK A: दोहा में खेले गये एशिया कप राइजिंग स्टार्स मुकाबले में इंडिया ए को पाकिस्तान शाहीन्स ने आसानी से हरा दिया. भारत की कमजोर बल्लेबाजी, ढीली गेंदबाजी और रिले कैच विवाद पूरे मैच में चर्चा में रहे. माज सदाकत की 79* रन की पारी ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाया, जबकि भारत अब करो या मरो स्थिति में है.
IND A vs PAK A: दोहा में खेले गये एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (Asia Cup Rising Stars 2025) मुकाबले में इंडिया ए को पाकिस्तान शाहीन्स ने एकतरफा अंदाज में हरा दिया. 137 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने सिर्फ 13.2 ओवर में हासिल कर लिया. भारत के लिए यह मैच गेंद और बल्ले, दोनों ही मोर्चों पर निराशाजनक रहा. इसके साथ ही एक रिले कैच विवाद (Relay Catch Controversy) ने मैच को और चर्चा में ला दिया, जिसके फैसले से भारतीय टीम काफी असंतुष्ट दिखी.
भारतीय की खराब बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन बीच में विकेटों की ऐसी गिरावट हुई कि टीम उबर नहीं पाई. टीम ने आखिरी आठ विकेट सिर्फ 45 रन के अंदर खो दिये. भारत के बल्लेबाज न तो साझेदारी कर पाए, और न ही पाकिस्तान के तेज और सटीक गेंदबाजों का सामना कर पाए. मध्यक्रम में किसी भी खिलाडी ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन गलत शॉट चयन और दबाव के कारण भारतीय बल्लेबाज खुद ही आउट होते चले गये. यही वजह रही कि टीम 137 के मामूली स्कोर पर सिमट गयी.
भारत की गेंदबाजी फ्लॉप
लक्ष्य छोटा था, इसलिए पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. ओपनर माज सदाकत ने भारतीय गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाया और हर ओवर में रन बटोरते रहे. भारत के गेंदबाज न तो सही लाइन-लेंथ पा सके और न ही बल्लेबाजों को रोक सके. कुछ मौकों पर गेंदबाजों ने अच्छे डॉट बॉल फेंके, लेकिन विकेट लेने में नाकाम रहे. भारत को उस समय थोडी उम्मीद जगी, जब रिले कैच में उन्हें लगा कि बडा विकेट मिल गया है पर फैसला उल्टा गया.
रिले कैच पर बडा विवाद
मैच का सबसे चर्चित पल तब आया, जब माज सदाकत का संभावित कैच भारत ने बाउंड्री लाइन पर लिया. निहाल वढेरा ने बाउंड्री पर गेंद को पकडा और हवा में रहते हुए नमन ढीर की ओर फेंका. ढीर ने साफ कैच पकड लिया. भारत ने विकेट का जश्न मनाया और सदाकत खुद भी पवेलियन लौटने लगे. लेकिन तीसरे अंपायर ने लंबे रीप्ले देखने के बाद नॉट आउट दे दिया. सबसे हैरानी की बात थी कि उन्होंने छक्का भी नहीं दिया. गेंद को डॉट बॉल माना गया.
ICC का नियम क्या कहते हैं?
ICC के T20I नियम 19.5.2.1 के अनुसार यदि फील्डर हवा में रहते हुए गेंद को छूता है, फिर दोबारा हवा में जाकर गेंद को फेंकता है, और उसके बाद जमीन पर बाउंड्री के बाहर गिरता है, तो गेंद को छक्का माना जाएगा.
यह नियम दूसरी बार हवा में गेंद को छूने पर लागू होता है. पर यहां वढेरा ने गेंद को सिर्फ एक बार पकडा था और फिर फेंक दिया था. वह गेंद छोडने के बाद भले ही बाउंड्री के बाहर गिरे हों, लेकिन वे गेंद के संपर्क में नहीं थे. इसलिए नियम के हिसाब से कैच वैध होना चाहिए था. भारतीय खिलाडियों की नाराजगी इसी बात पर थी कि न तो विकेट मिला, न ही छक्का जबकि दोनों में से किसी एक का फैसला जरूरी था.
दूसरे फैसले भी विवादित रहे
यह रिले कैच तो चर्चा में रहा ही, लेकिन इससे पहले भी कई निर्णयों ने इंडिया ए को परेशान किया. इसमें पहला वाक्या था अशुतोष शर्मा को LBW देना, जबकि गेंद स्टंप पर लगती हुई नहीं दिख रही थी. इसके बाद दूसरा फैसला था रामनदीप सिंह के रनआउट के रीप्ले में साफ एंगल न मिलने के बावजूद उन्हें नॉट आउट करार दिया गया. इन निर्णयों ने मैच का रुख नहीं बदला, क्योंकि पाकिस्तान पहले ही मजबूत स्थिति में था, लेकिन भारतीय खिलाडियों में निराशा साफ दिखी.
सदाकत की नाबाद पारी
माज सदाकत ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 79 रन बनाये और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. उधर, इंडिया ए के लिए यह हार चेतावनी है. टीम को जल्द ही अपनी बल्लेबाजी, फील्डिंग और निर्णय लेने की क्षमता में सुधार करना होगा, क्योंकि टूर्नामेंट अब करो या मरो चरण में पहुंच चुका है.
ये भी पढें-
Asia Cup Rising Stars 2025: पाकिस्तान ने भारत A को 8 विकेट से दी मात, माम सदाकत चमके
शुभमन गिल को मिली अस्पताल से छुट्टी, लेकिन दूसरा टेस्ट खेलने पर सस्पेंस; सामने आया हेल्थ अपडेट
