‘एक-दो दिनों में Asia Cup ट्रॉफी भारत नहीं आई तो…’, BCCI ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी
Asia Cup: बीसीसीआई ने एशिया कप ट्रॉफी भारत को सौंपने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसीन नकवी को एक से दो दिनों का समय दिया है. ऐसा नहीं करने पर बीसीसीआई इस मामले को आईसीसी के सामने उठाएगा और नकवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा. भारत के इनकार करने के बाद नकवी एशिया कप ट्रॉफी लेकर भाग गया था. तब से अब तक जीत के बावजूद भारत को ट्रॉफी नहीं मिली है.
Asia Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को उम्मीद है कि एशिया कप विजेता टीम की ट्रॉफी एक-दो दिन में मुंबई स्थित उसके मुख्यालय पहुंच जाएगी. हालांकि, अगर गतिरोध जारी रहा, तो भारतीय बोर्ड 4 नवंबर को इस मामले को आईसीसी के सामने उठाएगा. भारत ने दुबई में हुए फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप जीता, लेकिन पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल दोनों के अध्यक्ष हैं. टूर्नामेंट के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया. जीत के एक महीने से अधिक समय बाद भी बीसीसीआई को आधिकारिक तौर पर ट्रॉफी का इंतजार है. If Asia Cup trophy not arrive in India within one or two Days then BCCI issues stern warning to Pakistan
BCCI ने एशियन क्रिकेट काउंसिल को लिखा था पत्र
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई वीडियो से विशेष बातचीत में कहा, ‘जिस तरह से एक महीने बाद भी हमें ट्रॉफी नहीं दी गई है, उससे हम नाखुश हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं. करीब 10 दिन पहले हमने एसीसी चेयरमैन को पत्र लिखा था, लेकिन उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है.’ उन्होंने कहा, ‘वे अभी भी ट्रॉफी को अपने पास रखे हुए हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह एक-दो दिन में मुंबई स्थित बीसीसीआई कार्यालय पहुंच जाएगी.’ सैकिया ने कहा कि अगर ट्रॉफी जल्द ही नहीं सौंपी गई, तो बीसीसीआई 4 नवंबर से दुबई में शुरू होने वाली आईसीसी की तिमाही बैठक में इस मुद्दे को उठाएगा.
मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी को दूसरी जगह हटवाया
दुबई में ट्रॉफी प्रेजेंटेशन में एक घंटे से अधिक की देरी हुई, जिसके बाद बिना किसी कारण बताए ट्रॉफी को मैदान से बाहर ले जाया गया, जिससे सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ट्रॉफी के बिना ही अपनी जीत का जश्न मनाने लगी. क्रिकेट के मैदान पर अपनी तरह की यह पहली घटना थी. बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इसे वापस करने का अनुरोध किया है, लेकिन नकवी कथित तौर पर अड़े हुए हैं और उन्होंने सुझाव दिया है कि भारतीय खिलाड़ी भविष्य में किसी कार्यक्रम में इसे व्यक्तिगत रूप से ग्रहण करें, क्योंकि अभी तक कोई औपचारिक समाधान नहीं हुआ है.
आईसीसी के सामने रखा जाएगा पूरा मामला
सैकिया ने कहा, ‘बीसीसीआई की ओर से हम इस मामले से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और मैं भारत के लोगों को आश्वस्त कर सकता हूं कि ट्रॉफी भारत वापस आएगी, केवल समयसीमा तय नहीं है. एक दिन, यह आएगी. हमने पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैच जीते हैं और ट्रॉफी भी जीती है. हम चैंपियन हैं. सब कुछ रिकॉर्ड में है, बस ट्रॉफी गायब है. मुझे उम्मीद है कि उन्हें सद्बुद्धि आएगी.’ अब यह देखना बाकी है कि नकवी की जिद इस मामले को कितना आगे ले जाता है. एक बात तय है, आईसीसी के हस्तक्षेप के बाद नकवी के लिए एक खेल प्रशासक के रूप में बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें…
IND vs AUS: सूर्या ब्रिगेड की करारी हार, दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से दर्ज की जीत
