ICC T20 World Cup: टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जायेंगे जसप्रीत बुमराह, लेकिन BCCI को अब भी है उम्मीद

जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गये हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बीसीसीआई ने कोई बयान नहीं दिया है. बीसीसीआई को अब भी उम्मीद है कि बुमराह वर्ल्ड कप तक फिट हो जायेंगे. हालांकि बुमराह टीम से साथ ऑस्ट्रेलिया की यात्रा नहीं करेंगे.

By AmleshNandan Sinha | September 30, 2022 11:42 PM

जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, इसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना पड़ सकता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी मेडिकल टीम से उनकी फिटनेस का अच्छी तरह से आकलन करने के लिए कहा है और स्टार पेसर के मार्की इवेंट में भाग लेने की उम्मीद अब भी कर रहा है. यह मेगा इवेंट 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. बुमराह दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

बुमराह पीठ के चोट के कारण बाहर

शुक्रवार को बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से घोषणा की कि जसप्रीत बुमराह को पीठ की चोट के बाद चल रहे दक्षिण अफ्रीका टी20 आई के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है. बुमराह का यह पीठ का दर्द कोई नया नहीं है. इसकी वजह से इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज को एशिया कप 2022 से बाहर रहना पड़ा था. अब फिर बुमराह उसी चोट से परेशान हैं.

Also Read: जसप्रीत बुमराह की जगह उमरान मलिक को किया जाना चाहिए टीम में शामिल, पूर्व चयनकर्ता ने रखी राय
मेडिकल टीम बार-बार कर रही है जांच

हालांकि, बीसीसीआई के सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया है कि मेडिकल टीम बुमराह का बार-बार परीक्षण और स्कैन कर रही है. अब वह पांच अक्टूबर को भारत की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की यात्रा नहीं करेंगे और अगर वह फिट होते हैं तो बाद में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. बीसीसीआई विश्व कप के लिए बुमराह को रखना चाहता है और उसने मेडिकल टीम से कहा है कि वह एनसीए में उसकी अच्छी तरह से जांच करे. बोर्ड एक प्रतिशत भी संभावना पर भरोसा कर रहा है कि वह शायद ऑस्ट्रेलिया में खेल सकें.

बीसीसीआई अधिकारी ने कही यह बात

मेडिकल टीम बार-बार परीक्षण और स्कैन कर रही है और उसे तैयार करने के लिए आखिरी मिनट तक कोशिश कर रही है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया था कि बुमराह को पीठ की चोट के कारण छह महीने के लिए एक्शन से बाहर होना पड़ेगा. शुक्रवार को समाचार एजेंसी पीटीआई ने रिपोर्ट दी थी कि बुमराह पीठ की गंभीर चोट के कारण टी20 विश्व कप में नहीं खेलेंगे जो उन्हें महीनों तक एक्शन से दूर रहना पड़ सकता है.

Also Read: जसप्रीत बुमराह इस वजह से टी20 वर्ल्ड कप टीम से हुए बाहर, जानें कब करेंगे मैदान पर वापसी
एनसीए में हैं जसप्रीत बुमराह

अधिकारी ने गोपनियता की शर्त पर बताया था कि उन्होंने कहा, ‘फिलहाल बुमराह एनसीए में हैं और रिहैब काफी लंबा और कठिन होगा. हां, विश्व टी20 महत्वपूर्ण है लेकिन वह अभी भी युवा है और भारत की सबसे बड़ी गेंदबाजी संपत्ति हैं. आप उसके साथ जोखिम नहीं उठा सकते. जसप्रीत बुमराह को लेकर एक पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा था कि उनका गेंदबाजी एक्शन इस प्रकार का है कि उनके चोटिल होने का चांस ज्यादा है.

Next Article

Exit mobile version