ICC Rankings: T20I में बड़ा फेरबदल, तिलक को बिना खेले मिला फायदा, ये भारतीय टॉप 10 से बाहर

ICC Rankings: ICC T20 रैंकिंग में भारत का जलवा, अभिषेक शर्मा नंबर वन और तिलक वर्मा दूसरे पायदान पर पहुंचे. फिल साल्ट तीसरे, ट्रेविस हेड चौथे स्थान पर खिसके. टिम डेविड टॉप 10 में शामिल, जबकि यशस्वी जायसवाल बाहर हुए.

By Aditya Kumar Varshney | August 13, 2025 3:41 PM

ICC Rankings, T20I batter: भारतीय क्रिकेट टीम भले ही इस समय किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में व्यस्त नहीं है, लेकिन आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. कुछ दिन पहले ही अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज बने थे, और अब युवा तिलक वर्मा ने भी कमाल करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. हैरानी की बात ये है कि तिलक ने हाल के दिनों में कोई मैच नहीं खेला, फिर भी वे रैंकिंग में ऊपर पहुंच गए. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने लंबी छलांग लगाकर टॉप 10 में जगह बना ली है, जबकि भारत के यशस्वी जायसवाल को बाहर होना पड़ा है.

तिलक वर्मा सीधे दूसरे पायदान पर

आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर कायम हैं. उनके बेहतरीन प्रदर्शन और लगातार अच्छे स्ट्राइक रेट ने उन्हें शीर्ष स्थान पर बनाए रखा है. दूसरी ओर, तिलक वर्मा ने ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ते हुए 804 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.

दिलचस्प बात ये है कि तिलक वर्मा ने हाल के दिनों में कोई मैच नहीं खेला, फिर भी वे एक पायदान ऊपर आ गए. इसका कारण है कि ट्रेविस हेड का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज  में फीका रहा. हेड अब तीसरे स्थान से खिसककर सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं इंग्लैंड के फिल साल्ट ने 791 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है.

ICC Rankings: ट्रेविस हेड को बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड इस समय रनों के लिए जूझ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज  में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश है. नतीजा यह हुआ कि वे रैंकिंग में 2 पायदान गिरकर नंबर 4 पर आ गए हैं. उनकी रेटिंग घटकर अब 782 रह गई है. टॉप 5 में इंग्लैंड के जॉस बटलर 772 रेटिंग के साथ 5वें स्थान पर हैं. वहीं भारत के सूर्यकुमार यादव अभी भी 739 रेटिंग के साथ छठी पोजीशन पर कायम हैं. श्रीलंका के पथुम निसंका (736) सातवें और न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट (725) आठवें स्थान पर हैं.

टॉप 10 से यशस्वी जायसवाल बाहर

इस रैंकिंग अपडेट का सबसे चौंकाने वाला बदलाव ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के नाम रहा. उन्होंने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 680 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप 10 में जगह बना ली है. वे सीधे दसवें स्थान पर पहुंचे हैं, जिससे भारत के यशस्वी जायसवाल को एक पायदान का नुकसान हुआ है. जायसवाल की रेटिंग अब 673 है और वे 11वें स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं, नौवें स्थान पर इस समय ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस हैं. टॉप 10 से बाहर होने के बावजूद यशस्वी के पास वापसी का मौका है, क्योंकि आने वाली सीरीज  में उनका प्रदर्शन उन्हें फिर से शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में ला सकता है.

रैंकखिलाड़ीदेशरेटिंग पॉइंट्स
1अभिषेक शर्माभारत829
2तिलक वर्माभारत804
3फिल साल्टइंग्लैंड791
4ट्रेविस हेडऑस्ट्रेलिया782
5जॉस बटलरइंग्लैंड772
6सूर्यकुमार यादवभारत739
7पथुम निसंकाश्रीलंका736
8टिम सिफर्टन्यूजीलैंड725
9जोश इंग्लिसऑस्ट्रेलिया690
10टिम डेविडऑस्ट्रेलिया680

ये भी पढ़ें-

ICC Rankings: संन्यास की खबरों के बीच रोहित शर्मा का धमाका, हिटमैन ने ODI रैंकिंग में छलांग

Viral Video: 4,6,6,6,4 से राशिद के धागे खोल दिए, The Hundred में चला लिविंगस्टोन शो

न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, 34 साल के इस कीवी खिलाड़ी ने बदली टीम, अचानक लिया बड़ा फैसला