बड़े टूर्नामेंट में ट्रॉफी के लिए कितनी बार हुआ IND vs PAK, जानें भारत-पाकिस्तान की खिताब भिड़ंत का हिसाब-किताब
Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगे. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार होगा कि दोनों टीमें खिताबी भिड़ंत करेंगी. इस महामुकाबले से पहले आइये आपको बताते हैं कि दोनों टीमों ने मल्टी टीम टूर्नामेंट में ट्रॉफी के लिए कितनी बार फाइनल खेला है.
Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल में आमने सामने होंगे. भारत और पाकिस्तान ने आईसीसी टूर्नामेंटों और द्विपक्षीय सीरीज में कई हाई-वोल्टेज मुकाबले दिए हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि वे कभी एशिया कप के फाइनल में नहीं भिड़े. यह इस टूर्नामेंट में पहली बार होगा कि क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी आमने सामने होंगे. 1984 से शुरू हुआ टूर्नामेंट अपने 17वें संस्करण में दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग देखेगा. भारत ने सुपर 4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर फाइनल की टिकट पहले ही कटा ली थी. वहीं गुरुवार को दुबई में पाकिस्तान ने भी सुपर-फोर मुकाबले में बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली. इस तरह श्रीलंका और बांग्लादेश बाहर हो चुके हैं. अब दुबई में क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता एक नए अध्याय के लिए तैयार है. तो ऐसे में यह जानना दिलचस्प हो गया है कि इन दोनों टीमों के बीच मल्टी टीम टूर्नामेंट में कितनी बार खिताबी भिड़ंत हुई है.
बड़े टूर्नामेंटों में IND vs PAK के पिछले फाइनल
यह केवल तीसरा मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक दो बार किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया है. पहली बार 2007 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच धमाकेदार भिड़ंत हुई थी. जबकि दूसरी बार 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दोनों टीमों ने कांटेदार मुकाबला किया था.
2007 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका): पहले टी20 विश्व कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 5 रन से हराकर खिताब जीता. 24 सितंबर 2007 भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे, जिसमें गौतम गंभीर ने 75 रन और रोहित शर्मा ने 30 रन की पारी खेली थी. इसके जवाब में पाकिस्तान 152 रन ही बना पाया. मिस्बाह उल हक सबसे बड़े रन स्कोरर रहे थे, उन्होंने 43 रन बनाए थे.
आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 12 रन की जरूरत थी, जोगिंदर शर्मा बॉलिंग करने आए और पहली ही गेंद उन्होंने वाइड फेंक दी, अगली गेंद मिस्बाह बीट कर गए. इसके बाद दूसरी गेंद पर मिस्बाह ने स्ट्रेट में एक छक्का जड़ दिया. लेकिन किस्मत भारत के हाथ थी, तीसरी गेंद फिर हवा में उड़ी और श्रीसंत ने कैच लपककर पाकिस्तान की पारी समाप्त कर दी. एमएस धोनी ने ट्रॉफी उठाई और भारत ने 1983 के बाद पहला विश्वकप जीता.
2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (द ओवल, इंग्लैंड): पाकिस्तान ने एक दशक बाद उस हार का बदला लिया और भारत को 180 रनों से करारी शिकस्त देकर खिताब जीता. 18 जून 2017 को इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने फखर जमान (114), अजहर अली (59), बाबर आजम (46) और मोहम्मद हफीज (नाबाद 57) की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया.
339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और रोहित शर्मा (0), विराट कोहली (5) और शिखर धवन (33) जल्दी आउट हो गए, जबकि युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव भी योगदान नहीं दे सके. हार्दिक पांड्या ने 43 गेंदों में 76 रन बनाकर तीन छक्के जड़ते हुए संघर्ष किया, लेकिन उनके रन आउट होते ही भारत की आखिरी उम्मीद खत्म हो गई और पूरी टीम 158 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर न केवल खिताब जीता बल्कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी हार और पाकिस्तान की भारत पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
अब लगभग आठ साल बाद फैंस भारत-पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक टक्कर का एक और अध्याय देखने के गवाह बनेंगे. एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. हालांकि इससे पहले भारत 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर 4 मैच खेलेगा.
ये भी पढ़ें:-
राहुल द्रविड़ की जगह यह दिग्गज बना राजस्थान रॉयल्स का कोच, IPL 2026 के लिए शुरू की तैयारी
पहले भी गलत, अब भी गलत, मोहम्मद कैफ के एनालिसिस पर जसप्रीत बुमराह ने लगाई क्लास
