Asia Cup 2025: NRI बॉलर जो मचाएगा तहलका, T20 में चारों ओवर फेंके मेडेन, रोहित का भी कर चुका है शिकार

Asia Cup 2025 Ayush Shukla: 9 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप में कुल 8 टीमें भाग लेंगी. इस बार महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत के अलावा भी अन्य टीमों में भी इंडियंस खेल रहे हैं. इन्हीं में से एक टीम है हांगकांग, जिसके लिए युवा गेंदबाज आयुष शुक्ला सुर्खियों में हैं.

By Anant Narayan Shukla | September 7, 2025 4:41 PM

Asia Cup 2025 Ayush Shukla: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और इसमें कुल 8 टीमें भाग लेंगी. इस बार महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत के अलावा भी अन्य टीमों में भी इंडियंस खेल रहे हैं. इन्हीं में से एक टीम है हांगकांग, जिसके लिए युवा गेंदबाज आयुष शुक्ला सुर्खियों में हैं. भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं और खास बात यह है कि वे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पवेलियन भेज चुके हैं. यही वजह है कि एशिया कप में उन पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.

चार ओवर लगातार मेडन डालकर रचा इतिहास

आयुष शुक्ला को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर में उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ लगातार चार ओवर मेडन फेंककर इतिहास रच दिया था. इस दौरान उन्होंने 24 गेंदों पर एक भी रन खर्च नहीं किया और एक विकेट भी हासिल किया था. यह कारनामा करने वाले वे गिने-चुने गेंदबाजों में शामिल हैं. इस उपलब्धि के साथ वे साद बिन जाफर और लॉकी फर्ग्युसन जैसे दिग्गज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए थे.

रोहित शर्मा को किया था आउट

आयुष इससे पहले 2022 एशिया कप में भी हांगकांग की ओर से खेल चुके हैं. उस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ मुकाबले खेले थे. भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने रोहित शर्मा का बड़ा विकेट हासिल कर सबको चौंका दिया था. इस बार भी उनकी कोशिश होगी कि वे उसी तरह का प्रदर्शन कर अपनी टीम को मजबूती दें. आयुष शुक्ला ने क्रिकेट.कॉम से बातचीत में खुलासा किया कि मैच के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने का मौका मिला और रोहित ने उन्हें भरोसा रखने की सलाह दी. रोहित ने कहा था कि टीम में उनकी जगह उनकी प्रतिभा के कारण है और उन्हें हमेशा खुद पर विश्वास रखना चाहिए.

पिता की वजह से बना क्रिकेट करियर

आयुष का जन्म मुंबई के पालघर में हुआ था. आयुष उनके पिता की जिद के कारण ही वे क्रिकेटर बने. दरअसल, 15 साल की उम्र में वे ब्रिटेन शिफ्ट हो गए थे और यहीं से उन्होंने क्रिकेट को गंभीरता से खेलना शुरू किया. आयुष के पिता 1996 में भारत से हॉन्गकॉन्ग जाकर बस गए थे और वहीं बिजनेस खड़ा किया. आयुष का कहना है कि वे क्रिकेट अपने पिता के लिए खेलते हैं और उन्हें लगता है कि उनकी वजह से उनके पिता का सपना पूरा हो रहा है. आयुष ने हांगकांग के लिए अब तक 52 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम पर 47 विकेट लिए हैं.

अफगानिस्तान से होगी पहली भिड़ंत

हांगकांग की टीम इस बार ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ है. उनका पहला मुकाबला 9 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान से होगा, यही मैच टूर्नामेंट की शुरुआत भी बनेगा. इसके बाद 11 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ और 15 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ उनका ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला जाएगा. एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

कोहली बोले मैं उसका 10% भी नहीं… अभी खिला दो… पूर्व कोच ने बताया किस खिलाड़ी को देख विराट, धोनी और रवि शास्त्री थे हैरान

148 साल के वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार, पहली ही दो गेंदों पर ही आउट हुए दोनों ओपनर, Video

इस खिलाड़ी का करियर अब खत्म, टीम इंडिया की घोषणा होते ही आकाश चोपड़ा ने फोड़ा संभावना बम