मैक्सवेल का IPL करियर खत्म! ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने नीलामी से नाम वापस लिया, पोस्ट हुआ वायरल
Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2026 नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है. पंजाब किंग्स से रिलीज होने और पिछले सीजन में चोट लगने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आईपीएल ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी और इंसान बनाया है. उनके इस कदम ने फैंस को चौंका दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आगामी आईपीएल नीलामी (IPL 2026 Auction) से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) द्वारा रिलीज किए जाने के बाद यह उनका बडा कदम माना जा रहा है. 37 साल के मैक्सवेल ने पिछले सीजन के दौरान उंगली में चोट के कारण बीच टूर्नामेंट ही बाहर होना पडा था. लंबे करियर में कई यादगार सीजन खेलने वाले इस स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर भावुक बयान जारी कर कहा कि आईपीएल ने उन्हें न सिर्फ बेहतर खिलाड़ी बनाया, बल्कि एक मजबूत इंसान भी बनाया है. उनके इस फैसले ने फैंस को जरूर हैरान किया है.
मैक्सवेल का बडा फैसला
ग्लेन मैक्सवेल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उन्होंने अच्छी तरह सोचने के बाद इस साल नीलामी में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया है. पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन में उन्हें 4.2 करोड रुपये में खरीदा था, लेकिन बीच सीजन चोट लगने के बाद उन्हें बाहर होना पडा. उनकी जगह टीम ने दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को शामिल किया था, जो अब पूरी तरह फिट हैं और फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन भी किया है. ऐसे में मैक्सवेल समझ चुके थे कि नीलामी में उनके लिए स्थिति पहले जैसी मजबूत नहीं होगी. उम्र और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने फिलहाल आराम को तरजीह दी है.
सोशल मीडिया के जरिये भावुक संदेश
मैक्सवेल ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आईपीएल ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने कहा कि वे इस लीग के प्रति कृतज्ञ हैं क्योंकि यहां खेलते हुए उन्हें विश्व स्तर के खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिला. उन्होंने लिखा कि भारत में खेलने का जो उत्साह और जोश है, वह दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलता. फैंस की ऊर्जा, मैदान का माहौल और फ्रेंचाइजियों का सहयोग उन्हें हमेशा याद रहेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में किसी अन्य भूमिका में वह फिर से भारत लौट सकते हैं.
मैक्सवेल का IPL करियर
ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 141 मैचों में 2819 रन बनाए और साथ ही 41 विकेट भी चटकाए. उनकी सबसे यादगार सीजन 2014 में रहा, जब उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 552 रन बनाए और टीम को फाइनल तक पहुंचाया. वह सीजन उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए आज भी याद किया जाता है. मैक्सवेल की ताकत उनकी आक्रामक शॉट मेकिंग और स्पिनर्स के खिलाफ तेज रन बनाने की क्षमता रही है. उन्होंने कई बार अपनी टीम को मुश्किल हालात से निकाला है और मैच फिनिश करने की कला भी दिखाई है.
चार फ्रेंचाइजियों के साथ खेले मैक्सवेल
मैक्सवेल ने आईपीएल में अपनी शुरुआत 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए भी खेला. हर टीम में उन्होंने अलग भूमिका निभाई, चाहे वह मिडिल ऑर्डर में तेजी से रन बनाना हो या फिर ऑफ स्पिन के साथ महत्वपूर्ण ओवर डालना. आरसीबी के साथ उनका हालिया सफर खास रहा, जहां वे टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में उभरे. हालांकि पिछले एक-दो सीजन में चोटों के कारण उनका प्रदर्शन अस्थिर रहा, जिसने उनके भविष्य को प्रभावित किया.
क्या यह आईपीएल करियर का अंत है या सिर्फ एक ब्रेक
मैक्सवेल का यह निर्णय कई सवाल भी खडे करता है. क्या वह सिर्फ एक सीजन का ब्रेक ले रहे हैं या उनका आईपीएल करियर अब खत्म होने की ओर है? उन्होंने अपने संदेश में भविष्य की संभावनाएं खुली रखी हैं और कहा है कि भारत में मिला प्यार उन्हें आगे भी वापस खींच सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मैक्सवेल फिट होकर लौटते हैं तो फ्रेंचाइजियां उन्हें भविष्य में फिर मौका दे सकती हैं. उनका अनुभव, बल्लेबाजी क्षमता और ऑलराउंड स्किल किसी भी टीम के लिए बडा फायदा साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2026 Retentions: PBKS ने छोड़ा इंगलिस-मैक्सवेल का साथ, इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
IPL 2025 में फ्लॉप मैक्सवेल का धमाका, पहली 15 गेंद पर 11 रन, फिर 48 गेंदों में जड़ दिया शतक, Video
