रोहित और कोहली की मौजूदगी… गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज जीतने के बाद दिया बड़ा बयान
Gautam Gambhir on ROKO: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत के बाद गौतम गंभीर ने रोहित और कोहली के अनुभव को भारत की सबसे बड़ी ताकत बताया. साथ ही यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ के शतकों की तारीफ करते हुए कहा कि युवाओं ने मौके का पूरा फायदा उठाया. गंभीर ने वनडे टेम्पलेट समझने पर जायसवाल को भविष्य का मैच विनर बताया.
Gautam Gambhir on ROKO: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साफ कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का अनुभव टीम के लिए अमूल्य है. इन दोनों दिग्गजों ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें विश्व स्तरीय खिलाड़ी कहा जाता है. वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भी मौका मिलते ही शतक ठोककर टीम मैनेजमेंट का भरोसा मजबूत किया. गंभीर ने कहा कि आने वाले 50 ओवर फॉर्मेट में इन सीनियर खिलाड़ियों के साथ युवाओं की तालमेल टीम इंडिया को और मजबूत बनाएगी. (Gautam Gambhir Statement on Rohit Sharma and Virat Kohli).
रोहित और कोहली का दमदार प्रभाव
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना कि रोहित और कोहली की मौजूदगी ड्रेसिंग रूम में स्थिरता लाती है. विराट ने सीरीज में 302 रन बनाए और दो शतक जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 117 से ऊपर रहा जो बताता है कि वह कितने आक्रामक और लय में थे. रोहित ने भी तीन मैचों में 148 रन बनाए और दो महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. गंभीर के मुताबिक, वनडे फॉर्मेट में इन दोनों का रोल आने वाले टूर्नामेंट्स में बेहद अहम रहेगा क्योंकि वे लंबे समय से लगातार टीम को मजबूत शुरुआत और मिडिल ऑर्डर में भरोसा देते आए हैं.
युवाओं को मिला मौका
गंभीर ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर के चोटिल रहने के कारण मिले मौकों का यशस्वी और रुतुराज ने बेहतरीन उपयोग किया. रुतुराज ने अपनी पसंदीदा पोजिशन पर न खेलते हुए भी दबाव की स्थिति में शतक लगाया. भारत की पारी उस समय मुश्किल में थी जब स्कोर 40 पर 2 विकेट था, लेकिन रुतुराज ने शांत दिमाग से मैच संभाला. वहीं यशस्वी का शतक उनकी लगातार बढ़ती परिपक्वता का संकेत है. गंभीर ने कहा कि इन दोनों के पास बड़ा भविष्य है और वे भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दे सकते हैं.
जायसवाल को लेकर गंभीर का बड़ा बयान
गंभीर ने बताया कि यशस्वी अगर वनडे फॉर्मेट का सही टेम्पो समझ लेता है तो उसके लिए आसमान ही सीमा है. उन्होंने कहा कि वनडे को दो हिस्सों में बांटकर खेलना आसान हो जाता है. अगर जायसवाल 30 ओवर टिक जाए तो वह 100 के करीब पहुंच सकता है और उसके बाद के 20 ओवर वह टी20 की तरह खेल सकता है. गंभीर के मुताबिक, यह समझ उनके अंदर आ गई तो वे लंबे समय तक भारत के लिए मैच विनर साबित होंगे.
साउथ अफ्रीका की कमजोर बल्लेबाजी
सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और शुरुआत में साउथ अफ्रीका पर दबाव बना दिया. हालांकि क्विंटन डी कॉक ने 106 रन बनाए लेकिन प्रसिध कृष्णा ने समय रहते अहम विकेट निकालकर मैच की दिशा बदल दी. कुलदीप यादव की चार विकेट वाली स्पेल ने प्रोटियाज की पारी को 270 पर रोक दिया. भारत ने विपक्ष को मजबूत स्थिति से ढहा कर मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली.
भारत का सीरीज पर कब्जा
लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और यशस्वी ने 155 रन की साझेदारी कर मैच को शुरुआती दौर में ही भारत की झोली में डाल दिया. यशस्वी ने नाबाद 116 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 65 रन की तेज तर्रार पारी खेली. भारत ने 39.5 ओवर में ही मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस जीत ने दिखाया कि टीम इंडिया के पास सीनियर अनुभव और युवा ऊर्जा का संतुलन बेहतरीन है.
ये भी पढ़ें-
Watch: तेरी भी सेंचुरी रह गई, अर्शदीप सिंह के मजाकिया सवाल पर ये क्या बोल गए विराट कोहली
20000 रन का आंकड़ा छू रोहित शर्मा ने ठोका 2027 वर्ल्ड कप का दावा, चयनकर्ताओं की बढ़ी टेंशन
AI कंप्यूटर से कर दी विराट कोहली के ब्रेन की तुलना, पूर्व कोच ने दिया बड़ा बया
