टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की कमाई जान हैरान रह जाएंगे आप! लग्जरी कार से लेकर आलीशान घर तक लिस्ट में

Gautam Gambhir Net Worth: भारतीय कोच गौतम गंभीर की नेटवर्थ 265 करोड़ है. उन्हें बीसीसीआई से 14 करोड़ सालाना सैलरी, 5 स्टार सुविधाएं और विदेशी दौरों का अलाउंस मिलता है. राजनीति, ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस से भी वह करोड़ों कमाते हैं. गंभीर के पास लग्जरी कारें और दिल्ली में 20 करोड़ का आलीशान घर है.

By Aditya Kumar Varshney | October 14, 2025 7:38 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह गंभीर का अंदाज हमेशा से अलग रहा है. अब वह सिर्फ भारत के सफल कोच ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेट कोचों में से एक बन चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें BCCI से करीब 14 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है. आइए जानते हैं गौतम गंभीर की नेटवर्थ, आय का जरिया और उनके आलीशान लाइफस्टाइल के बारे में. (Gautam Gambhir Net Worth).

बीसीसीआई से करोड़ों की कमाई

गंभीर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से हर साल लगभग 14 करोड़ रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें परफॉर्मेंस इंसेंटिव, ट्रैवल बेनिफिट, 5 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा, और विदेशी दौरों के लिए 250 अमेरिकी डॉलर (करीब 21,000 रुपये) का अलाउंस भी मिलता है. हालांकि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी उन्हें कोई अलग से बोनस या इनाम नहीं मिला. लेकिन उनकी सालाना सैलरी ही उन्हें भारत का सबसे महंगा कोच बनाती है.

ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है मोटी कमाई

क्रिकेट करियर खत्म होने के बाद भी गंभीर की ब्रांड वैल्यू में कोई कमी नहीं आई है. वह कई नामी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनमें रीबॉक, MRF, पिनेकल स्पेशियलिटी व्हीकल्स (PSV), क्रिकप्ले और रेडक्लिफ लैब्स शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर एक विज्ञापन के लिए करीब 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. यही वजह है कि उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापनों से आता है.

राजनीति से भी बढ़ी कमाई

क्रिकेट से संन्यास के बाद गंभीर ने राजनीति की राह पकड़ी और 2019 में पूर्वी दिल्ली से सांसद बने. सांसद के रूप में उन्हें हर महीने मोटी सैलरी और कई सरकारी सुविधाएं मिलती थीं. राजनीति में आने से उनकी नेटवर्थ में तेजी से बढ़ोतरी हुई. हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी ताकि क्रिकेट पर पूरी तरह ध्यान दे सकें.

मेंटर, कमेंट्री से भी कमाई

गंभीर ने आईपीएल में भी शानदार काम किया. वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर रह चुके हैं. बतौर मेंटर उन्हें केकेआर से करीब 25 करोड़ रुपये तक की सैलरी मिली थी. इसके अलावा, गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ क्रिकेट कमेंट्री करके भी अच्छी खासी कमाई की. साथ ही उन्होंने रियल एस्टेट, रेस्टोरेंट और छोटे व्यवसायों में निवेश किया हुआ है, जिससे उन्हें हर साल बड़ा रिटर्न मिलता है.

लग्जरी कारें और करोड़ों का घर

गौतम गंभीर का लाइफस्टाइल भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें BMW 530D (74 लाख), AUDI Q5 (70 लाख), टोयोटा कोरोला, महिंद्रा बोलेरो स्टिंगर, मारुति SX4 शामिल हैं. उनका दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास ग्रेटर नोएडा के जेपी विश टाउन और मलकपुर गांव में करोड़ों के प्लॉट हैं. उनका रियल एस्टेट पोर्टफोलियो भारत के कई शहरों में फैला हुआ है, जिससे उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ रही है.

गंभीर की कुल नेटवर्थ 

गौतम गंभीर की कुल अनुमानित संपत्ति 265 करोड़ (लगभग 32 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है. उनकी आय का मुख्य स्रोत बीसीसीआई से मिलने वाली कोचिंग सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट, राजनीतिक करियर, रियल एस्टेट निवेश और कमेंट्री हैं.

गौतम गंभीर की कुल नेटवर्थ कितनी है?

गौतम गंभीर की कुल नेटवर्थ लगभग ₹265 करोड़ है, जिसमें उनकी सैलरी, निवेश, ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस से हुई कमाई शामिल है.

गौतम गंभीर को बीसीसीआई से कितनी सैलरी मिलती है?

गंभीर को भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में बीसीसीआई से सालाना करीब 14 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें इंसेंटिव, ट्रैवल अलाउंस और 5 स्टार सुविधाएं भी मिलती हैं.

गौतम गंभीर किन-किन ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं?

गंभीर ने रीबॉक, एमआरएफ, क्रिकप्ले, रेडक्लिफ लैब्स और पिनेकल स्पेशियलिटी व्हीकल्स (PSV) जैसी बड़ी कंपनियों के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट किए हैं.

गौतम गंभीर के पास कौन-कौन सी लग्जरी कारें हैं?

गंभीर के पास BNW 530डD, AUDI Q5, टोयोटा कोरोला, महिंद्रा बोलेरो स्टिंगर और मारुति SX4जैसी लग्जरी कारें हैं.

क्या गौतम गंभीर राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं?

जी हां, गौतम गंभीर 2019 से 2024 तक पूर्वी दिल्ली से सांसद रहे. राजनीति में आने से उनकी कमाई और लोकप्रियता दोनों में वृद्धि हुई.

ये भी पढ़ें-

Watch: नन्हे फैन की टी-शर्ट पर रोहित ने दिया ऑटोग्राफ, बच्चे का रिएक्शन वायरल

शाई होप को बोल्ड करते ही सिराज ने रचा इतिहास, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट किया अपने नाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.