Video: टी20 सीरीज में शुभमन गिल के खेलने पर बड़ा अपडेट, कोच गंभीर ने कही बड़ी बात

Gautam Gambhir on Shubman Gill: भारत के उप कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए फिट घोषित किए गए. कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की कि गिल पहले मैच से उपलब्ध रहेंगे. हार्दिक पांड्या की वापसी और रिंकू सिंह के बाहर होने के साथ टीम नए संयोजन के साथ उतरेगी.

By Aditya Kumar Varshney | December 7, 2025 10:52 AM

Gautam Gambhir on Shubman Gill: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज से ठीक पहले यह साफ कर दिया है कि उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पूरी तरह फिट हैं और पहले मुकाबले से ही उपलब्ध रहेंगे. गिल को कोलकाता टेस्ट में गर्दन में चोट लगी थी जिसके बाद वह दूसरा टेस्ट और पूरी ODI सीरीज नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब गंभीर ने कहा है कि गिल न सिर्फ फिट हैं बल्कि खेल के लिए बेहद उत्सुक भी हैं.

गंभीर ने दी फिटनेस पर पूरी पुष्टि

गौतम गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुभमन गिल को टीम में शामिल इसलिए किया गया है क्योंकि वह पूरी तरह तैयार हैं. गंभीर के अनुसार गिल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह खेलने के लिए भूखे हैं. इससे टीम मैनेजमेंट को सलामी जोड़ी को लेकर राहत मिली है. पहले BCCI की प्रेस रिलीज में लिखा था कि गिल को COE से फिटनेस क्लियरेंस लेना होगा, लेकिन गंभीर ने अब इस पर साफ संकेत दे दिया है.

T20I में गिल की फॉर्म पर सवाल

शुभमन गिल टेस्ट और ODI में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन T20I में उनकी लय उतनी मजबूत नहीं दिखी है. उन्होंने इस साल 12 पारियों में 259 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 143 से ज्यादा रहा है, लेकिन छह बार वह 20 से कम स्कोर पर आउट हुए हैं. गिल के लिए यह सीरीज अपनी T20 पहचान मजबूत करने का बड़ा मौका होगी. उप कप्तान की जिम्मेदारी के साथ उनका प्रदर्शन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.

पांड्या की वापसी और रिंकू सिंह बाहर

टीम इंडिया की T20 कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. उनके साथ इस बार हार्दिक पांड्या की वापसी भी बड़ी खबर है. पांड्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं खेले थे और एशिया कप फाइनल भी चोट की वजह से मिस कर दिया था. अब वह करीब तीन महीने बाद मैदान में वापसी करेंगे. वहीं रिंकू सिंह को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह टीम का हिस्सा थे लेकिन इस सीरीज में चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर कर दिया है.

पांच मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह पांच मैचों की घरेलू T20I सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी. पहला मैच कटक में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को मुल्लनपुर में, तीसरा 14 दिसंबर को धर्मशाला में आयोजित होगा. इसके बाद चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ और आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह सीरीज टी20 विश्व कप की तैयारी का अहम हिस्सा है.

टेस्ट में हार के बाद T20 पर नजर

साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से हराया था. वहीं वनडे में भारत ने 2-1 से वापसी कर सीरीज अपने नाम की. अब T20 में भारतीय टीम के सामने चुनौती है कि वह टेस्ट की निराशा को पीछे छोड़कर नई शुरुआत करे. पांड्या की वापसी, गिल की फिटनेस और युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम को मजबूत बनाती है. टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि यह सीरीज आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हो.

ये भी पढ़ें-

रोहित और कोहली की मौजूदगी… गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज जीतने के बाद दिया बड़ा बयान

Watch: तेरी भी सेंचुरी रह गई, अर्शदीप सिंह के मजाकिया सवाल पर ये क्या बोल गए विराट कोहली

20000 रन का आंकड़ा छू रोहित शर्मा ने ठोका 2027 वर्ल्ड कप का दावा, चयनकर्ताओं की बढ़ी टेंशन