हमें वर्तमान में रहना… रोहित और कोहली के भविष्य से उठा पर्दा, कोच गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

Gautam Gambhir on Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी से फैंस बेहद उत्साहित हैं. कोच गौतम गंभीर ने कहा कि हमें भविष्य नहीं, वर्तमान पर ध्यान देना चाहिए. यह सीरीज दोनों दिग्गजों के फॉर्म और वनडे करियर के लिए अहम मानी जा रही है.

By Aditya Kumar Varshney | October 14, 2025 2:06 PM

भारतीय क्रिकेट टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरने वाली है. इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा टीम के दो दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी को लेकर है. दोनों अनुभवी खिलाड़ी लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में एक साथ नजर आने वाले हैं. वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दोनों के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने कहा कि अभी भविष्य की नहीं बल्कि वर्तमान की सोचने की जरूरत है. उन्होंने साफ कहा कि टीम को अगले मुकाबले पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि आने वाले मैच ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असली पैमाना साबित होंगे.

गौतम गंभीर का बड़ा बयान

दिल्ली टेस्ट में भारत की जीत के बाद गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट और रोहित के बारे में बात करते हुए कहा हमें वर्तमान में रहना होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अहम रहेगा. उम्मीद है कि दोनों इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेंगे. हमें अभी सिर्फ अगली सीरीज पर फोकस करना चाहिए, भविष्य की चिंता नहीं करनी चाहिए. गंभीर का यह बयान बताता है कि टीम प्रबंधन अभी 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता. कोच का मानना है कि खिलाड़ियों को फॉर्म में बनाए रखने के लिए हर सीरीज को महत्वपूर्ण मानकर खेलना होगा.

वर्ल्ड कप 2027 को लेकर उठे सवाल

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों इस समय भारतीय क्रिकेट के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. लेकिन उनके करियर के इस पड़ाव पर एक सवाल बार-बार उठ रहा है क्या ये दोनों खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे?

दोनों की फिटनेस और फॉर्म अभी भी शानदार है, मगर उम्र को देखते हुए टीम प्रबंधन भविष्य की योजना पर भी नजर रख रहा है. आने वाली वनडे सीरीज उनके प्रदर्शन के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है. इससे यह तय हो सकता है कि आने वाले समय में दोनों खिलाड़ियों का वनडे भविष्य किस दिशा में जाएगा.

कोहली-रोहित की जोड़ी का कमाल

विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल जोड़ियों में से एक मानी जाती है. जब ये दोनों साथ खेलते हैं, तो टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मजबूती मिलती है. आखिरी बार दोनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक साथ वनडे फॉर्मेट में खेले थे. उस टूर्नामेंट में कोहली ने 5 मैचों में 218 रन बनाए थे, जबकि रोहित ने 5 पारियों में 180 रन का योगदान दिया था.

अब एक बार फिर यह जोड़ी ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. क्रिकेट प्रेमियों के बीच इसे लेकर जबरदस्त उत्सुकता है. फैंस चाहते हैं कि कोहली और रोहित एक बार फिर पुराने अंदाज में रन बरसाएं और भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाएं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रो-को के आकंड़े

विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रहा है. विराट कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 वनडे मैचों में 2451 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 46 मैचों में 2407 रन बनाए हैं. दोनों के नाम कई यादगार पारियां दर्ज हैं. खासकर रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डबल सेंचुरी आज भी क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 71 वनडे मैचों में 3077 रन बनाए थे. ऐसे में कोहली और रोहित दोनों ही इस सूची में सचिन के बाद सबसे सफल भारतीय बल्लेबाजों में गिने जाते हैं.

फैंस में जबरदस्त उत्साह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. लंबे समय बाद दोनों दिग्गजों को एक साथ खेलते देखने का मौका मिलने वाला है. टीम इंडिया के लिए यह सीरीज न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर होगी, बल्कि आने वाले टूर्नामेंट्स की तैयारी का भी अहम हिस्सा साबित होगी.

इस सीरीज से यह भी तय हो जाएगा कि भारत का वनडे भविष्य किस दिशा में बढ़ेगा अनुभव के सहारे विराट-रोहित की जोड़ी के साथ, या नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के दम पर. फिलहाल सभी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या वे एक बार फिर भारत को गौरव दिलाने में सफल होंगे.

ये भी पढ़ें-

WTC points Table: वेस्टइंडीज पर भारत की जीत के बाद रैंकिंग में बदलाव, इस पायदान पर टीम इंडिया

भारत ने जीत के साथ दिया कोच गंभीर को बर्थडे गिफ्ट, IND vs WI मैच में वेस्टइंडीज को मिली 7 विकेट से मात