दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहा है बल्लेबाजों को धराशाही करने वाला यह दिग्गज गेंदबाज, अश्विन भी हालत देख हुए भावुक

भारत के स्टार गेंदबाज आर अश्विन (R ashwin) ने गुरूवार को एक ट्वीट कर पैट्रिक पैटरसन की मदद करने की अपील की. अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'पैट्रिक पैटरसन द ग्रेट को अपने दैनिक जीवन को चलाने के लिए मदद की जरूरत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 7:42 AM
  • आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज पैट्रिक पैटरसन.

  • आर अश्विन ने भी पैट्रिक पैटरसन की मदद के लिए की अपील.

  • पैट्रिक पैटरसन का भारत के खिलाफ प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था.

भारत में क्रिकेटर्स के शान-ओ-शौकत भरी लाइफ स्टाइल से हम सभी वाकीफ हैं. भारत में वर्तमान ही नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर्स के लिए यहां कि जनता पलक पावड़े बिछाए रहती हैं, पर बाकि देशों के क्रिकेटर्स उतने लकी नहीं होते. कई देशों के पूर्व क्रिकेटर्स तो आर्थिक तंगी में जीने को मजबूर हैं. वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज पैट्रिक पैटरसन (Patrick Patterson) आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. उनके पास दो वक्त की रोटी तक के पैसे नहीं हैं. ऐसे में उनके लिए सोशल मीडिया के ममद करने की कोशिश की जा रही है.

बता दें कि भारत के स्टार गेंदबाज आर अश्विन (R ashwin) ने गुरूवार को एक ट्वीट कर पैट्रिक पैटरसन की मदद करने की अपील की. अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘पैट्रिक पैटरसन द ग्रेट को अपने दैनिक जीवन को चलाने के लिए मदद की जरूरत है. भारतीय मुद्रा में भुगतान करने का लिए कोई विकल्प नहीं हैं. अगर कोई मदद कर सके तो कृपया करें.’ बता दें कि भारत सुंदरसन ने सोशल साइट के जरिए पैट्रिक पैटरसन के बारे बताया.

भारत सुंदरसन ने अपने ट्वीट में लिखा कि पैट्रिक पैटरसन की दिन-प्रतिदिन परिस्थितियां और खराब होती जा रही हैं. फिलहाल वो किराने का सामान खरीदने और दो वक्त के खाने का इंतजाम करने में भी असमर्थ हो गए हैं. उनकी ओर से क्रिकेट जगत से एक गुजारिश है. कृपया अपना प्यार दिखाइए.’ बता दें कि 59 साल के पैट्रिक पैटरसन का भारत के खिलाफ प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 1986 में डेब्यू किया था. क्रिकेट के इस दिग्गज गेंदबाज की ऐसी हालत देखकर किसी का भी क्रिकेट फैंस का दिल दुख से भर जाएगा, वेस्टइंडीज के लिए पैट्रिक पैटरसन ने 28 टेस्ट मैचों में 93 विकेट लिए हैं वहीं 59 वनडे मैचों में पैट्रिक के नाम 90 विकेट दर्ज हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज पैट्रिक पैटरसन आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Next Article

Exit mobile version