‘हैलो मिस्टर एंग्री, कैसे हो…’, जब बेन डकेट ने पूछा सिराज से हालचाल

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड का टेस्ट सीरीज आखिरी पड़ाव के करीब पहुंच गया है. पूरे सीरीज में दोनों ही टीमों ने काफी आक्रामकता दिखाई, चाहे बल्ले और गेंद से हो या हावभाव और जुबान से. कोई भी पीछे नहीं रहा. अब मोहम्मद सिराज को बेन डकेट ने एक नया नाम दिया है. डकेट, सिराज को मिस्टर एंग्री बुलाने लगे हैं.

By AmleshNandan Sinha | August 2, 2025 8:30 PM

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का मुकाबला पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन दोनों ही टीमों के पास मुकाबला जीतने की पूरी संभावना है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कोई भी टीम एक इंच भी पीछे नहीं हटना चाहती. पांच मैचों की इस सीरीज में पहले ही काफी रोमांच देखने को मिल चुका है और ओवल टेस्ट के दूसरे दिन आकाश दीप का सामना बेन डकेट से और जो रूट का सामना प्रसिद्ध कृष्णा से हुआ. दूसरे दिन के आखिरी कुछ पलों में साईं सुदर्शन अपना आपा खो बैठे और अपना विकेट गंवाने के बाद डकेट की ओर दौड़ पड़े. Hello Mr Angry how are you when Ben Duckett asked Siraj about his well being

डकेट ने मोहम्मद सिराज को दिया नया नाम

ओवल में तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने खुलासा किया कि कैसे इंग्लैंड टीम और डकेट, मोहम्मद सिराज को ‘मिस्टर एंग्री’ कहकर बुलाते हैं. गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट में सिराज और डकेट के बीच तीखी बहस हुई थी, जहां दूसरी पारी में डकेट का विकेट लेने के बाद सिराज ने उन्हें विदाई दी थी. इसके बाद आईसीसी मैच रेफरी ने सिराज पर जुर्माना लगाया और उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत काट लिया गया. हालांकि इस सीरीज में कई मौकों पर गर्मागर्म बहस देखने को लगातार मिल रहे हैं.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया खुलासा

तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मेजबान प्रसारक जियोहॉटस्टार से बात करते हुए ब्रॉड ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से और अधिक देखने जा रहे हैं. यह सीरीज जारी है. मैं वास्तव में बीच में था जब बेन डकेट कल कुछ शैडो शॉट लगा रहे थे और सिराज वहां थे. फिर डकेट, सिराज को देखकर मुस्कुराए और कहा, हैलो, मिस्टर एंग्री, गुड मॉर्निंग, मिस्टर एंग्री, आप कैसे हैं? और मैंने बेन से कहा, मिस्टर एंग्री, आपका क्या मतलब है? वह कहता है, ओह, हम सिराज के पास जाते हैं और हम उसे अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ मिस्टर एंग्री कहते हैं और देखते हैं कि वह कैसे प्रतिक्रिया देता है.’

पहली पारी में सिराज ने चटकाए 4 महत्वपूर्ण विकेट

ओवल टेस्ट की पहली पारी में सिराज ने भारत की वापसी का नेतृत्व किया. उन्होंने ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक और जैकब बेथेल को आउट करते हुए चार विकेट लिए. उनका प्रदर्शन असाधारण रहा, जिससे इंग्लैंड की 92 रनों की शुरुआती साझेदारी के बाद भारत ने वापसी की. ब्रॉड ने कहा, ‘मुझे इस सीरीज़ में मोहम्मद सिराज को खेलते हुए देखना बहुत पसंद आया. उन्होंने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन जब भी कोई विवाद होता है, तो आप टीवी स्क्रीन के पीछे देखते हैं और पाते हैं कि मोहम्मद सिराज ताली बजा रहे हैं, खुश हो रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं.’

ये भी पढ़ें…

भारतीय मुक्केबाजी संघ में बड़ा बदलाव, इस व्यक्ति से छीना गया पद, फैरूज मौहम्मद को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Watch: आउट होने के बाद डकेट से भिड़े सुदर्शन, IND vs ENG मैच में फैंस को दिखे तीखे तेवर

‘भारतीय थिंक टैंक पर…’, पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की IND vs ENG मैच को लेकर प्रतिक्रिया हो रही वायरल