DPL 2025 Final Moments: वीरेंद्र सहवाग ने थपथपाई बेटे की पीठ, तो DDCA ने गंभीर को इसलिए दिया सम्मान

DPL 2025 Final Moments: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 फाइनल में वेस्ट दिल्ली लायंस ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को छह विकेट से हराकर खिताब जीता. कप्तान नितीश राणा ने नाबाद 79 रन बनाए. इसी दौरान गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने सम्मानित किया. मैच के दौरान ही सहवाग अपने बेटे संग मैदान पर दिखे.

By Anant Narayan Shukla | September 1, 2025 12:28 PM

DPL 2025 Final Moments: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. कप्तान नितीश राणा ने नाबाद 79 रन बनाकर अपनी टीम को 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाई. इसी मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट के दो धुरंधर मैदान पर नजर आए- वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर. दिल्ली के दो दिग्गज, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाया. भारतीय क्रिकेट में उनके अविस्मरणीय योगदान के लिए दोनों को सम्मानित किया. डीडीसीए ने डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया. इसी मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग अपने बेटे के साथ मैदान पर नजर आए.

गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को पुरस्कृत करते ddca अध्यक्ष रोहन जेटली. फोटो- सोशल मीडिया

अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित DPL 2025 फाइनल के मौके पर टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर सहवाग ने शिरकत की. उनके बेटे आर्यवीर ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से खेलते हुए DPL में डेब्यू किया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुस्कुराते नजर आ रहे थे. DPL 2025 फाइनल के दौरान वीरेंद्र सहवाग अपने बेटे आर्यवीर के साथ हंसी-मजाक करते हुए दिखे.  

पिता की तरह ही आर्यवीर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 16 गेंदों पर 22 रन बनाते हुए चार चौके जड़े. उस मैच में किंग्स ने 62 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि, फाइनल में वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ उन्हें चौंकाने वाला फैसला लेते हुए टीम से बाहर कर दिया गया.

वेस्ट दिल्ली लायंस खिताब जीत की दहलीज पर

वहीं फाइनल मैच की बात करें, तो सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने युगल सैनी (65) और प्रांशु विजयरण (50*) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 173 रन बनाए. लेकिन यह स्कोर बचाव करने के लिए काफी कम साबित हुआ. नितीश राणा की 49 गेंदों पर 79 रन और रितिक शौकीन की 27 गेंद पर 42 रन की पारी की बदौलत वेस्ट दिल्ली ने 174 रन का लक्ष्य 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया. वेस्ट दिल्ली की जीत में नितीश राणा ही हीरो रहे. उन्हें फाइनल मैच में धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.  

ये भी पढ़ें:-

IND vs PAK Rivalry Part 5: जब गंभीर-अफरीदी के बीच हुई भयंकर गाली गलौज और गुत्थम-गुत्थी, लगा 160% जुर्माना

9 छक्के-10 चौके; टिम साइफर्ट ने जड़ा CPL का सबसे तेज शतक, 206 का लक्ष्य टीम ने सिर्फ इतनी गेंद में किया हासिल

ओवल इन्विंसिबल्स लगातार तीसरी बार बनी The Hundred चैंपियन, तीन खिलाड़ियों ने ढाया कहर, ईनाम में मिले इतने रुपये