संन्यास के बाद पहली बार साथ दिखे धौनी और रैना, CSK ने पोस्ट किया इमोशनल वीडियो

चेन्नई : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni Retires) ने 15 अगस्त की शाम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसके ठीक थोड़ी ही देर बार सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी संन्यास की घोषणा कर दी. दोनों खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते हैं. दोनों अभी कैंप के लिए चेन्नई में ही हैं. दोनों 14 अगस्त को चेन्नई पहुंचे हैं. दोनों के एक साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सीएसके के खिलाड़ी भी भावुक हो उठे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 4:31 PM

चेन्नई : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni Retires) ने 15 अगस्त की शाम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसके ठीक थोड़ी ही देर बार सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी संन्यास की घोषणा कर दी. दोनों खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते हैं. दोनों अभी कैंप के लिए चेन्नई में ही हैं. दोनों 14 अगस्त को चेन्नई पहुंचे हैं. दोनों के एक साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सीएसके के खिलाड़ी भी भावुक हो उठे.

सीएसके ने दोनों के संन्यास के बाद रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एमएस धौनी और सुरेश रैना एक दूसरे को गले लगा रहे हैं. इस वीडियो में टीम के बाकी खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. धौनी प्रैक्टिस से लौटते हुए नजर आए. फिर धोनी और रैना ने एक-दूसरे को गले लगाया. फिर रैना कुछ खिलाड़ियों से भी गले मिले. इसके बाद सभी खिलाड़ी बस में बैठते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का 13वां सीजन इस साल संयुक्त अरब अमिरात (UAE) में 19 सितंबर से खेला जायेगा. आईपीएल के लिए सभी टीमों के खिलाड़ी अभ्यास में जुट गये हैं. चेन्नई की टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है. टीम के खिलाड़ी इस कैंप का हिस्सा हैं. सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच की गयी है. यूएई में भी कोरोनावायरस को लेकर सरकार के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जायेगा.

Also Read:
MS Dhoni: विकेट के पीछे इंडिया का स्टंपिंग मशीन अब नहीं दिखेगा, देखें वो रिकॉर्ड जिन्होंने माही को बनाया स्पेशल

साक्षी ने कहा, धौनी ने अलविदा कहने के लिए आपने आंसुओं को रोका होगा

एमएस धौनी की पत्नी साक्षी ने कहा कि अपने जुनून को छोड़ने के लिए उन्होंने अपनी आंसुओं पर काबू पाया होगा. साक्षी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर धौनी की तस्वीर के साथ एक पोस्ट साझा कर उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी. साक्षी ने लिखा, ‘आपने जो हासिल किया है, उस पर आपको गर्व होना चाहिए. खेल को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बधाई. मुझे आपकी उपलब्धियों और व्यक्तित्व पर गर्व है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि आपने अपने जुनून को अलविदा कहने के लिए उन आंसुओं पर काबू किया होगा. आपके भविष्य के लिए स्वास्थ्य, खुशी और शानदार चीजों की कामना करती हूं.’ धौनी को शानदार नेतृत्व क्षमता और भावनाओं पर काबू रखने के लिए ‘कैप्टन कूल’ का तमगा दिया गया है.

Posted by : Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version