T20 World Cup: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल

भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल हो गये हैं. इतना ही नहीं एक प्रमुख बल्लेबाज डेविड मलान भी चोटिल हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम उन्हें भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में रखती है या नहीं.

तेज गेंदबाज मार्क वुड भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से दो दिन पहले चोटिल हो गये हैं. इनकी चोट ने इंग्लैंड को चिंता में डाल दी है. तेज गेंदबाज एडिलेड में प्रशिक्षण के दौरान चोटिल हुए और उन्हें बाहर जाना पड़ा. स्काई स्पोर्ट्स के अनुसार, वुड मंगलवार को एडिलेड ओवल में जॉगिंग के दौरान खिंचाव महसूस किया और उन्होंने वैकल्पिक अभ्यास में कोई हिस्सा नहीं लिया.

हाल ही में चोट से उबरे हैं मार्क वुड

इंग्लैंड की टीम ने पुष्टि की थी कि उनके शरीर में खिंचाव आ गया है. अगर तेज गेंदबाज मार्क वुड गुरुवार को भारत के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में नहीं खेलते हैं तो यह इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. कोहनी की चोट से वापसी के बाद से गेंदबाज ने लगातार 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में इस गेंदबाज ने अपनी तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है. चार मैचों में, गेंदबाज ने 12.00 की औसत और 7.71 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट हासिल किये हैं.

Also Read: T20 World Cup: इंग्लैंड से भिड़ने से पहले टीम इंडिया ने ‘ब्रिटिश राज’ में उठाया रात्रि भोज का लुत्फ
वुड ने टूर्नामेंट में अब तक चटकाये 9 विकेट

टूर्नामेंट में वुड का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 3/26 है. वह सैम कुरेन के साथ इंग्लिश पेस अटैक का एक प्रमुख खिलाड़ी बने हए हैं. सैम कुरेन टूर्नामेंट में कुल 10 विकेट के साथ टीम के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कुरेन के नाम अफगानिस्तान के खिलाफ 5/10 का ऐतिहासिक स्पेल भी शामिल है, जिसने उन्हें टी20 आई में पहला इंग्लिश गेंदबाज बनाया.

टाइमल मिल्स हो सकते हैं टीम में शामिल

टाइमल मिल्स इंग्लैंड के लिए वुड के प्रतिस्थापन हो सकते हैं. हालांकि वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, लेकिन मिल्स तेज गति से गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं. वुड के साथ-साथ इंग्लैंड एक और सिरदर्द बना हुआ है. बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मालन श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम के पिछले मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए अपनी बाईं कमर में चोट खा बैठे हैं. इंग्लैंड ने वह मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनायी है. हालांकि मालन गुरुवार को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलने को लेकर आशान्वित हैं, लेकिन जो कुछ दांव पर लगा है, उसे देखते हुए इंग्लैंड कोई भी जोखिम लेने से हिचकिचायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >