अब बदलेगी अजीत अगरकर की टीम, एशिया कप टीम ऐलान के बाद BCCI चेंज करेगा दो सेलेक्टर्स

BCCI invites application for selectors post: एशिया कप और महिला विश्वकप टीमों की घोषणा के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए पुरुष, महिला और जूनियर चयन समितियों में नए पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. चयनकर्ता भविष्य में टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों का चयन, नई प्रतिभाओं को मौका और बेंच स्ट्रेंथ तैयार करेंगे.

By Anant Narayan Shukla | August 22, 2025 1:05 PM

BCCI invites application for selectors post: एशिया कप के लिए भारतीय पुरुष टीम और महिला विश्वकप के लिए टीम इंडिया की घोषणा होने के बाद बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने चयनकर्ताओं के पद भरने का ऐलान किया है. 19 अगस्त को बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया और आज 22 अगस्त को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने सीनियर मेंस, वीमेंस के साथ ही जूनियर मेंस चयन समितियों में पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. यह पहल भारतीय क्रिकेट के भविष्य की रूपरेखा तय करने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि चयनकर्ता न केवल टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों का चुनाव करेंगे, बल्कि नई प्रतिभाओं को तराशने, बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने और खेल की नैतिकता बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाएंगे.

बीसीसीआई की 22 अगस्त को जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक पुरुष टीम के लिए 2 पद, वीमेंस टीम के लिए 4 पद और जूनियर टीम में एक पद खाली है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि सभी पदों पर नियुक्त व्यक्तियों को संगठन के नियमों और उच्चतम स्तर की ईमानदारी का पालन करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 तय की गई है. इसके बाद उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग होगी तथा चयनित नामों का अंतिम फैसला व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद लिया जाएगा.

राष्ट्रीय चयनकर्ता: पुरुष (2 पद)

वरिष्ठ पुरुष चयन समिति के सदस्य टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) का चयन सभी प्रारूपों—टेस्ट, वनडे, टी20 और बीसीसीआई द्वारा निर्धारित अन्य प्रारूपों के लिए करेंगे.

पात्रता:

  • न्यूनतम 7 टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों.
  • कम से कम 5 वर्ष पहले क्रिकेट से संन्यास लिया हो.
  • बीसीसीआई की किसी क्रिकेट समिति के सदस्य कुल 5 वर्ष से अधिक न रहे हों.

राष्ट्रीय चयनकर्ता: महिला (4 पद)

महिला चयन समिति के सदस्य टीम इंडिया (सीनियर महिला) के चयन के साथ-साथ आयु-समूह की टीमों का चयन करेंगी. इसके अलावा यह भूमिका कोच और सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति की समीक्षा, मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करने और मजबूत बेंच स्ट्रेंथ सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी निभाएगी.

पात्रता:

  • भारत की महिला राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी पूर्व खिलाड़ी.
  • कम से कम 5 वर्ष पहले क्रिकेट से संन्यास लिया हो.
  • बीसीसीआई की किसी क्रिकेट समिति के सदस्य कुल 5 वर्ष से अधिक न रहे हों.

राष्ट्रीय चयनकर्ता: जूनियर पुरुष (1 पद)

जूनियर क्रिकेट समिति का सदस्य आयु-समूह (अंडर-22 तक) की टीमों के चयन, कैंप, दौरों और टूर्नामेंटों की जिम्मेदारी संभालेगा. इसमें जूनियर टूर्नामेंट आयोजित करना, कप्तान और सपोर्ट स्टाफ नियुक्त करना और युवा खिलाड़ियों में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना भी शामिल है.

पात्रता:

  • न्यूनतम 25 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी.
  • कम से कम 5 वर्ष पहले क्रिकेट से संन्यास लिया हो.
  • बीसीसीआई की किसी क्रिकेट समिति के सदस्य कुल 5 वर्ष से अधिक न रहे हों.

महत्वपूर्ण जानकारी

आवेदन की अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2025, शाम 5:00 बजे तक है. स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को आगे के मूल्यांकन के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार हेतु बुलाया जा सकता है. इशके साथ ही सभी पदों पर चयनित व्यक्तियों को बीसीसीआई के नियमों, विनियमों और उच्चतम स्तर की ईमानदारी का पालन करना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें:-

वर्ल्ड कप से पहले रिटायर हुईं सुल्ताना, विराट कोहली से पहले किया था डेब्यू, ऐसा रहा क्रिकेट करियर

पाक गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने रचा इतिहास, बुमराह या सिराज आज तक नहीं कर सके हासिल

श्रेयस अय्यर नहीं रोहित शर्मा के बाद यह खिलाड़ी बनेगा वनडे कप्तान, BCCI ने किया प्लान खुलासा