Viral Video: हे कृष्ण जगन्नाथम ये क्या हुआ! 26 सेकंड के ये वीडियो देखने के बाद फिर कभी क्रिकेट नहीं देखेंगे
Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोकल मैच के दौरान इस वीडियो में एक खिलाड़ी रन लेने के लिए दौड़ते वक्त गिर जाता है और रैंगते हुए रन पूरा करता है. जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Viral Video: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां खिलाड़ी के अंदर फ्लेक्सिबिलिटी होना जरूरी होता है. अगर कोई खिलाड़ी फिट और कम फ्लेक्सिबल होता है तो उसको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा हम इस लेख में इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक बल्लेबाज बल्लेबाजी करते वक्त एक शॉट खेलता है और रन लेने के लिए दौड़ता है लेकिन गिर जाता है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
रन लेते वक्त गिरा बल्लेबाज
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो क्रिकेट से जुड़ा है और इसके एक लोकल लीग का मैच चल रहा है. मुकाबले में एक तेज गेंदबाज बॉल कराता है जिसके बल्लेबाज घुटने पर बैठकर ऑन साइड में खेलता है. इसके बाद नॉन स्टाइक पर खड़ा बल्लेबाज रन की कॉल देता. है. जिसके बाद यह जोड़ी विकेट के बीच में रन लेने के लिए दौड़ती है. लेकिन स्टाइक पर खड़ा हुआ बल्लेबाज रन लेते वक्त मैदान पर गिर पड़ता है. इसके बाद वह उठने की काफी कोशिश करता है लेकिन वह गिरते-पड़ते जैसे तैसे रन पूरा करता है. लाइव मैच का यह पूरा वाक्या सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटौर रहा है. लोग इसको लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
इस फनी वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @zeeshanmazhar111 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर खबर लिखे जाने तक 2 लाख 70 हजार के करीब लाइक और करीब 1400 कमेंट आ चुके हैं. इस वीडियो को अबतक 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इस वीडियो के कमेंट में एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा ये तो रनिंग बिटवीन द विकेट नहीं ये क्रॉसिंग बिटवीन द विकेट है. इसके अलावा एक यूजर लिखता है कि नॉन स्टाइकर बी लाइक नहीं ये भी मेरी गलती है. वहीं कई फैंस इस वीडियो को देखकर हंसते-हंसते पागल हो गए हैं. इसके अलावा इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया हे प्रभु… हे हरिराम, हे कृष्ण जगन्नाथम ये क्या हुआ, कोई ऐसा भी क्रिकेट होता है क्या? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. (Batsman Crawling Between Wickets Funny Run).
अगर आपको भी यह वीडियो अच्छा लगा हो तो कमेंट में आप हमको भी अपनी राय दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
2024 विजेता टीम से कितनी बदली 2026 टी20 वर्ल्ड कप की टीम, जानें कप्तान से लेकर कोच तक सभी बदलाव
Asia Cup U19 Final: भारत-पाक महा मुकाबला, जानें मौसम का हाल से लेकर संभावित XI तक सबकुछ
भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए बदला टीवी चैनल, जानें कहां खेला जाएगा अंडर 19 फाइनल मुकाबला
