T20 World Cup के लिए बांग्लादेश टीम का भारत आने से इनकार, ICC को भेजा ईमेल

T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के चलते 2026 टी20 विश्व कप के लिए भारत जाने से इनकार कर दिया है. बोर्ड का यह फैसला शनिवार शाम को हुई एक आपातकालीन बैठक के बाद आया है, जिसमें बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के युवा एवं खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने बीसीबी को आईसीसी से बांग्लादेश के मैचों को दूसरे स्थान पर आयोजित करने का आग्रह करने की सिफारिश की थी.

By AmleshNandan Sinha | January 4, 2026 5:26 PM

T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करने का फैसला किया है. यह फैसला हाल ही में हुए विवाद के बाद लिया गया है, जिसमें बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अनुबंध से मुक्त कर दिया था. बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर केकेआर ने मुस्तफिजुर को अनुबंध से मुक्त किया था. अब बांग्लादेश टीम भारत में टी20 विश्व कप मैच खेलने को तैयार नहीं है और चाहती है कि मैच श्रीलंका में खेले जाएं. इसको लेकर बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को एक ईमेल भेजा है.

मुस्तफिजुर को आईपीएल से रिलीज करने के बाद बढ़ा विवाद

बोर्ड का यह फैसला शनिवार शाम को हुई एक आपातकालीन बैठक के बाद आया है, जिसमें बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के युवा एवं खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने बीसीबी को आईसीसी से बांग्लादेश के मैचों को दूसरे स्थान पर आयोजित करने का आग्रह करने की सिफारिश की थी. दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव के बीच, यह मामला तब और बढ़ गया जब बीसीसीआई ने केकेआर से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने को कहा, जिसके बाद बीसीसीआई ने सितंबर में होने वाले भारत के बांग्लादेश दौरे को स्थगित करने का भी फैसला किया. बांग्लादेशी मीडिया में यह टीम के भारत नहीं भेजने की खबर प्रमुखता से चल रही है.

जल्द ही आधिकारिक पुष्टि करेगा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

डेली स्टार के मुताबिक, बीसीबी जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी कर सकता है. बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की टीम से बाहर करने के बाद केकेआर ने एक मीडिया एडवाइजरी में कहा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स पुष्टि करता है कि आईपीएल के नियामक बीसीसीआई/आईपीएल ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सीजन से पहले टीम से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया है.’ इससे पहले, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि शीर्ष क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को हाल के घटनाक्रमों के कारण रिलीज करने का निर्देश दिया है.

कोलकाता और मुंबई में हैं बांग्लादेश के मैच

बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने से भारत में राजनीतिक विरोध हुआ, खासकर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को हाल ही में निशाना बनाए जाने के मद्देनजर और आईपीएल 2026 सीजन के लिए केकेआर द्वारा मुस्तफिजुर के चयन पर विभिन्न राय सामने आई हैं. मुस्तफिजुर को पिछले साल दिसंबर में आईपीएल नीलामी में केकेआर फ्रेंचाइजी ने 9.20 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था. बांग्लादेश 2026 टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा. वेस्टइंडीज के बाद, बांग्लादेश 9 फरवरी को इसी मैदान पर इटली से भिड़ेगा और फिर कोलकाता में ही 2022 टी20 विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड का सामना करेगा. इंग्लैंड से भिड़ने के बाद, बांग्लादेश मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ खेलने के लिए रवाना होगा.

बीसीसीआई की ओर से भी आई प्रतिक्रिया

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में भी पुष्टि की गई है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं भेजना चाहता है और अपने मैच श्रीलंका में खेलना चाहता है, हालांकि बीसीसीआई ने इसे नामुमकिन बताया है. बीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, ‘हम आईसीसी को पत्र भेज रहे हैं जिसमें तीन शर्तें रखी गई हैं. पहली, हम उनसे मुस्तफिजुर (आईपीएल से निष्कासन) के बारे में जानना चाहते हैं और दूसरी, विश्व कप में हमारी सुरक्षा के लिए क्या योजना है. खासकर इसलिए क्योंकि न केवल खिलाड़ी भारत जाएंगे बल्कि उनके साथ मीडिया, प्रशंसक और प्रायोजक भी विश्व कप देखने के लिए वहां जाएंगे. जो लोग वहां जाएंगे, उनकी सुरक्षा की क्या स्थिति होगी?’

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, इस सीनियर खिलाडी को बनाया कप्तान

T20 World Cup 2026: जिम्बाब्वे टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान, 7 साल बाद खिलाड़ी की वापसी

T20 World Cup मैच भारत से शिफ्ट करने की बांग्लादेश की मांग पर BCCI की खरी-खरी, मनमानी नहीं चलेगी