अंडर 19 एशिया कप फाइनल में हाई वोल्टेज ड्रामा, आयुष म्हात्रे से भिड़ा पाकिस्तानी गेंदबाज, Video Viral

Ayush Mhatre Heated Argument: दुबई में खेले गए अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से करारी हार मिली. मैच के दौरान भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे और पाकिस्तानी गेंदबाज अली रजा के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए 191 रन से खिताब जीता.

By Aditya Kumar Varshney | December 22, 2025 8:22 AM

Ayush Mhatre Heated Argument: अंडर 19 एशिया कप 2025 (U19 Asia Cup 2025) का फाइनल भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच दुबई में खेला गया. इस मुकाबले में क्रिकेट से ज्यादा चर्चा मैदान पर हुई गर्मागर्मी और भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अली रजा (Ali Raza) के बीच हुई बहस की रही. मैच में पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह बिखर गई. फाइनल में हार के साथ ही भारत का नौवां एशिया कप जीतने का सपना टूट गया. इस मुकाबले में युवा खिलाड़ियों का जोश और दबाव साफ नजर आया.

फाइनल में बढ़ा तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप फाइनल हमेशा की तरह हाई वोल्टेज रहा. दोनों टीमों के खिलाड़ी शुरू से ही आक्रामक दिखे. जब भारत 348 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो दबाव साफ नजर आया. तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे आउट हुए. इसके बाद मैदान पर माहौल अचानक गरमा गया. दर्शकों और सोशल मीडिया पर इस घटना ने काफी सुर्खियां बटोरीं.

म्हात्रे और रजा के बीच तीखी नोकझोंक

अली रजा ने आयुष म्हात्रे को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ शब्दों को लेकर विवाद बढ़ा. आउट होकर लौटते वक्त म्हात्रे ने भी जवाब दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. अंपायर मोहम्मद कमरुज्जमान और रविंद्र कोट्टाहाच्ची को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी ने रखा मजबूत आधार

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए समीर मिनहास ने शानदार 172 रन बनाए. उन्होंने 113 गेंदों की पारी में कई आकर्षक चौके और छक्के लगाए. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की कमजोर लाइन और लेंथ का पूरा फायदा उठाया. अंत में पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 347 रन बनाए और भारत के सामने बेहद कठिन लक्ष्य रखा.

तेज गेंदबाजों के सामने भारत की पारी ढही

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को वैभव सूर्यवंशी ने तेज शुरुआत दिलाई. पहले ओवर में उन्होंने अली रजा के खिलाफ दो छक्के और एक चौका लगाया. लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई. अली रजा मोहम्मद सय्याम और अब्दुल सुभान ने मिलकर भारतीय बल्लेबाजी को पूरी तरह तोड़ दिया. भारतीय टीम सिर्फ 156 रन पर सिमट गई. पूरी पारी 27 ओवर भी नहीं चल सकी.

हार के बाद कप्तान का बयान 

मैच के बाद आयुष म्हात्रे ने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में गेंदबाजी की गलतियों का नुकसान उठाना पड़ा. उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की. हालांकि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच मैच के बाद औपचारिक अभिवादन नहीं हुआ. यह अब इन मुकाबलों में आम बात होती जा रही है. फाइनल की हार और मैदान की घटना ने इस मुकाबले को लंबे समय तक चर्चा में ला दिया.

ये भी पढ़ें

रहमान डकैत की फैन पाकिस्तान टीम ने कुछ इस अंदाज में ली भारत की चुटकी, जीत के बाद वायरल हुआ डांस

मोहसिन नकवी से नहीं, बल्कि इस ICC अधिकारी से टीम इंडिया ने लिए U19 एशिया कप Runners-Up मेडल

Watch Video: वैभव सूर्यवंशी ने अली राजा को दिखाई औकात, भारत-पाकिस्तान मैच में मैदान पर हुआ लफड़ा