AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, टीम का ये स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर
AUS vs SA, Kagiso Rabada: कागिसो रबाडा टखने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका ODI सीरीज से बाहर हो गए. उनकी जगह टी20 सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज केवेना मफाका को टीम में शामिल किया गया.
AUS vs SA, Kagiso Rabada: साउथ अफ्रीकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज शुरू होने से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा टखने की चोट के कारण पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. सोमवार को कराए गए स्कैन में उनके दाहिने टखने में सूजन की पुष्टि हुई. टीम मैनेजमेंट ने जानकारी दी कि रबाडा ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन से गुज़रेंगे. यह झटका साउथ अफ्रीका के लिए और भी अहम है क्योंकि रबाडा को नई गेंद से लेकर डेथ ओवर्स तक हमेशा टीम का मुख्य हथियार माना जाता है.
AUS vs SA: मफाका टीम में शामिल
रबाडा के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने पिछले हफ्ते खत्म हुई टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज केवेना मफाका को स्क्वॉड में शामिल किया है. मफाका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर सभी का ध्यान खींचा था. हालांकि, उन्हें पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. टीम चयन को लेकर कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं क्योंकि रबाडा जैसे सीनियर गेंदबाज की कमी को भरने के लिए एक फ्रेश और फॉर्म में चल रहे गेंदबाज को मौका देना जरूरी माना जा रहा था.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
सीरीज के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम का इरादा साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को शुरुआती झटके देकर दबाव बनाने का है. दूसरी ओर, रबाडा की गैरमौजूदगी से मेजबान टीम का आत्मविश्वास और भी बढ़ा हुआ दिख रहा है. क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि अगर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी लाइन-अप बड़ी साझेदारियाँ नहीं कर पाई, तो गेंदबाजी विभाग की कमी टीम पर भारी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें-
बॉलर मावी ने गेंद नहीं बल्ले से ढाया कहर, 19 गेंद की फिफ्टी से गोरखपुर तबाह, देखें वीडियो
