AUS vs ENG: धैर्य और समझदारी दिखाने… स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया ट्रेविस हेड के खिलाफ गेंदबाजी करने का गुरुमंत्र

AUS vs ENG: पर्थ टेस्ट में ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक लगाकर इंग्लैंड की गेंदबाजी को बिखेर दिया, जिसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लिश पेसरों को नई रणनीति अपनाने की सलाह दी है. ब्रॉड का मानना है कि हेड को स्ट्राइक से दूर रखकर और दबाव बनाकर ही उन्हें गलती करने पर मजबूर किया जा सकता है. अब ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले इंग्लैंड पर नई प्लानिंग का दबाव है.

By Aditya Kumar Varshney | November 25, 2025 10:34 AM

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच चल रही एशेज 2025 (Ashes 2025) सीरीज में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) को काबू में करने के लिए इंग्लिश पेसर्स को नई रणनीति अपनाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि हेड पर दबाव बनाकर उन्हें ऐसी स्थिति में लाना होगा जहां वे कुछ अलग करके गलती करें. पर्थ टेस्ट में हेड ने तेज शतक लगाकर इंग्लैंड की गेंदबाजी को बैकफुट पर धकेल दिया था. अब ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड पर नई योजनाएं बनाने का दबाव है.

पर्थ में ट्रेविस हेड का तूफान

एशेज के पहले टेस्ट में ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के पूरे आक्रमण को ध्वस्त कर दिया. 83 गेंदों पर 123 रन की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ दो दिन में 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. नियमित ओपनर उस्मान ख्वाजा की पीठ की समस्या के कारण हेड को प्रमोट किया गया और उन्होंने इसे बड़ा मौका बनाकर दिखाया. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से इंग्लिश गेंदबाजों की रणनीति पूरी तरह बिखर गई.

गेंदबाजों की जल्दबाजी पर ब्रॉड की नाराजगी

स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड जैसे तेज गेंदबाज हेड के सामने अधिक जल्दबाजी दिखा बैठे. उनके अनुसार इंग्लैंड के गेंदबाज एक ही तरह की गेंदबाजी करते रहे और हेड ने इसका पूरा फायदा उठाया. ब्रॉड का कहना है कि जब कोई बल्लेबाज इतने आक्रामक अंदाज में खेल रहा हो, तो गेंदबाजों को धैर्य और समझदारी दिखानी चाहिए.

हेड को स्ट्राइक से दूर रखें

ब्रॉड ने सुझाव दिया कि इंग्लैंड को हेड को ज्यादा गेंदें खेलने का मौका नहीं देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि गेंदबाज हेड को एक गेंद खेलने दें और फिर उन्हें स्ट्राइक से दूर रखें. इससे दबाव मार्नस लाबुशेन पर आएगा और हेड लंबे समय तक सिर्फ सिंगल पर नहीं टिक पाएंगे. करीब 40 मिनट की ऐसी रणनीति हेड को परेशान कर सकती है और वे कोई गलत शॉट खेलकर आउट हो सकते हैं.

इंग्लैंड का प्लान गड़बड़ाने का कारण

ब्रॉड ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड की योजना पूरी तरह हेड के नंबर पांच पर आने के आधार पर बनी थी. लेकिन ख्वाजा की अनुपस्थिति के कारण हेड ओपनिंग में आये, जिससे इंग्लैंड की रणनीति गड़बड़ा गई. नई गेंद पर हेड के खिलाफ टीम ने कोई खास रणनीति तैयार नहीं की थी और यही वजह रही कि इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स भी मैदान पर तुरंत समाधान नहीं निकाल पाए.

ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले इंग्लैंड पर दबाव

अब इंग्लैंड के सामने चुनौती है कि ब्रिस्बेन में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ नई योजना तैयार की जाए. ब्रॉड को उम्मीद है कि स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैक्कुलम इस ब्रेक का फायदा उठाकर बेहतर रणनीति बनाएंगे. पर्थ में मिली हार ने इंग्लैंड को साफ संदेश दे दिया है कि अगर हेड जैसे बल्लेबाजों पर नियंत्रण चाहिए, तो गेंदबाजी में विविधता, धैर्य और स्मार्ट प्लानिंग जरूरी है.

ये भी पढ़ें-

टीम को मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा, पर्थ टेस्ट में मिली हार के बाद मार्क वुड ने इंग्लैंड की वापसी पर जताया भरोसा

IND vs SA: अनिल कुंबले ने संजू सैमसन के चयन पर उठाए सवाल, तीन विकेटकीपरों की नीति पर बहस तेज