Asia Cup: हाई सिक्योरिटी के बीच होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, गड़बड़ी फैलाने वालों को कड़ी सजा, जुर्माना और जेल

Asia Cup: भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा. एशिया कप 2025 में दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के आमने-सामनें होंगी. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर हैं. कई भारतीय फैंस मैच का बहिष्कार कर रहे हैं. इस बीच दुबई पुलिस ने मैच के दौरान सुरक्षा कड़ी कर दी है. गड़बड़ी करने वालों को कड़ी सजा, जुर्माना और जेल का प्रावधान किया गया है.

By AmleshNandan Sinha | September 13, 2025 7:11 PM

Asia Cup: एशिया कप 2025 के ग्रुप चरण में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 14 सितंबर को होने वाला है. हालांकि भारत बनाम पाकिस्तान मैच काफी तनावपूर्ण हो सकता है और भावनाएं काफी ज्यादा होंगी. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए, दुबई पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और उल्लंघन करने वालों को दंडित करने के उपाय किए हैं. गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुबई पुलिस में ऑपरेशन के सहायक कमांडर-इन-चीफ और ईएससी के अध्यक्ष मेजर जनरल सैफ मुहैर अल मजरूई ने भी यही बात कही. पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और कई आतंकवादियों को मार गिराया. India-Pakistan match held amid high security strict punishment fine and jail for disturbance

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान मुकाबला

ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव चरम पर है. पहले जहां फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता था, वहीं इस बार इस मैच का बहिष्कार हो रहा है. भारत के कई फैंस पाकिस्तान के खिलाफ मैच के पक्ष में नहीं है. यही वजह है कि इस मैच को हाई सिक्योरिटी में खिलाने का फैसला किया गया है. स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए दुबई पुलिस कमर कसे हुए है.

भारत बनाम पाकिस्तान प्रतिबंधित वस्तुएं

सैफ मुहैर अल मजरूई ने व्यवधान डालने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. सबसे पहले, बिना अनुमति के मैदान में प्रवेश करने या पटाखे जैसी प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाने पर एक से तीन महीने की कैद हो सकती है. इसके अलावा, जुर्माना 5,000 दिरहम से बढ़कर 30,000 दिरहम तक हो सकता है. इसके अलावा, हिंसात्मक गतिविधियां, जैसे वस्तुएं फेंकना, नस्लीय टिप्पणी या गालियों के लिए 10,000 दिरहम से 30,000 दिरहम तक का जुर्माना होगा. प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची भी जारी कर दी गई है. इनमें ज्वलनशील पदार्थ, लेजर, छाते, बड़े कैमरे, सेल्फी स्टिक, नुकीली वस्तुएं, जहरीले पदार्थ, झंडे, बैनर, पालतू जानवर, रिमोट से चलने वाले उपकरण, साइकिल, स्कूटर, स्केटबोर्ड और कांच की वस्तुएं शामिल हैं.

भारी जुर्माना और जेल का प्रावधान

इस बीच, कुछ महीने पहले दोनों देशों के बीच हुई तनातनी के बाद, यह पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से भिड़ेंगे. भारत में भी इस मैच का बहिष्कार करने की मांग उठ रही थी, लेकिन अब जब मैच आगे बढ़ रहा है, तो सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम के लिए सबसे जरूरी काम उस दिन के लिए सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करना होगा. पिछले मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी, जबकि एक अन्य ऑलराउंडर शिवम दुबे को तरजीह दी गई थी. अब यह देखना मजेदार होगा कि भारत 8 बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरता है या कुछ तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल करता है. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025: वसीम अकरम की IND vs PAK पर भविष्यवाणी, भारत भले ही ताकतवर, लेकिन पाकिस्तान के पास…

पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगा संजू सैमसन का बैटिंग ऑर्डर? बैटिंग कोच ने इस नंबर का किया इशारा

च्च च्च च्च! अंग्रेजों ने की रबाडा की बेरहम पिटाई, बिगड़ गया आंकड़ों का हुलिया, दर्ज हुए शर्मनाक रिकॉर्ड