Asia Cup: अब तक फाइनल में कौन-कौन रहे हैं प्लेयर ऑफ द मैच, इंडियन स्टार ने 2 बार जीता यह खिताब

Asia Cup: एशिया कप के साथ टीम इंडिया एक फिर मैदान पर एक्शन में दिखेगी. भारत का पहला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात से 10 सितंबर को होगा. इसके बाद भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 14 सितंबर को होगा. अब तक एशिया कप के 16 संस्करण आयोजित किए गए हैं, जिसमें 8 बार भारत ने ट्रॉफी उठाई है. यहां हम आपको हर संस्करण के फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच के बारे में बता रहे हैं...

By AmleshNandan Sinha | September 5, 2025 10:36 PM

Asia Cup: किसी भी बड़े टूर्नामेंट में किसी भी खिलाड़ी का किया गया शानदार प्रदर्शन हमेशा याद रखा जाएगा. जिस प्रकार ट्रैविस हेड को 2023 के वनडे विश्व कप फाइनल में उनके कारनामों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने करीब सवा सौ करोड़ भारतवासियों का दिल तोड़ दिया है. हालांकि, इससे भी बेहतर खिलाड़ी आए और गए, लेकिन वह पारी उनके नाम को हमेशा के लिए याद रखेगी. बड़े मंच पर प्रदर्शन का यही तो इनाम है. इसी तरह, 2023 के एशिया कप फाइनल में मोहम्मद सिराज के 6 विकेट भी कभी नहीं भुलाए जाएंगे. एक बार फिर एशिया कप के लिए मंच सज गया है और 8 टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. Asia Cup Full list of Player of the Match in final Indian star won this title twice

9 सितंबर से शुरू होगा महामुकाबला

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के टी20 एशिया कप का तीसरा संस्करण 9 सितंबर से शुरू होगा. इसी तरह, इतिहास में किसी नए खिलाड़ी का नाम दर्ज होगा. वह कौन होगा? अभी तक पता नहीं है, लेकिन इस बीच, अब तक के हर एशिया कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) पुरस्कार विजेताओं पर एक नजर डालें तो पाएंगे कि अब तक इस टूर्नामेंट का 16 संस्करण खेला जा चुका है, जिसमें दो बाद इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. माना जाता है कि एशिया कप के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप जिस फॉर्मेट में खेला जाने वाला होता है, एशिया कप भी उसी फॉर्मेट में खेला जाता है.

एशिया कप फाइनल (T20I) में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

एशिया कप टी20 फॉर्मेट की बात करें तो फाइनल में बाएं हाथ के बल्लेबाजों का यहां दबदबा दिखा है. शिखर धवन की 60 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 121 रनों का लक्ष्य 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था और 2016 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, 2022 में खेले गए फाइनल में भानुका राजपक्षे की नाबाद पारी की बदौलत श्रीलंका का स्कोर 58/5 से 170 रन पर पहुंच गया और टीम 23 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही. अब तक केवल दो ही बार इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. 2025 में तीसरी बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

संस्करणविजेता टीमप्लेयर ऑफ़ द मैच (देश सहित)प्रदर्शन
2016भारतशिखर धवन (भारत)60 रन
2022श्रीलंकाभानुका राजपक्षे (श्रीलंका)71* रन

एशिया कप फाइनल (ODI) में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

वनडे एशिया कप के 14 संस्करणों में, केवल दो बल्लेबाजों ने फाइनल में दो बार POTM पुरस्कार जीता है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1991 और 1992 में लगातार दो बार, जबकि मार्वन अटापट्टू ने 1997 में अपना पहला पुरस्कार जीतने के बाद 7 साल का ब्रेक लिया था और फिर 2004 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. अजहरुद्दीने ने फाइनल में अपने अकेले दम पर दो बार भारत को एशिया का चैंपियन बनाया था और वह भी लगातार. 14 संस्करणों में 7 बार भारत एशिया कप चैंपियन बना है और इस टूर्नामेंट में अब तक भारत का दबदबा है.

संस्करणविजेता टीमप्लेयर ऑफ़ द मैच (देश सहित)प्रदर्शन
1984भारतसुरिंदर खन्ना (भारत)56 रन और 2 स्टम्पिंग
1986श्रीलंकाजावेद मियांदाद (पाकिस्तान)67 रन
1988भारतनवजोत सिंह सिद्धू (भारत)76 रन
1990-91भारतमोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत)54* रन
1995भारतमोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत)90* रन
1997श्रीलंकाmarvin अटापट्टू (श्रीलंका)84* रन
2000पाकिस्तानमोइन खान (पाकिस्तान)56* रन और 1 कैच
2004श्रीलंकाmarvin अटापट्टू (श्रीलंका)65 रन
2008श्रीलंकाअजंथा मेंडिस (श्रीलंका)6 विकेट 13 रन देकर
2010भारतदिनेश कार्तिक (भारत)66 रन
2012पाकिस्तानशाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)32 रन और 1 विकेट
2014श्रीलंकालसिथ मलिंगा (श्रीलंका)5 विकेट
2018भारतलिटन दास (बांग्लादेश)121 रन
2023भारतमोहम्मद सिराज (भारत)6 विकेट 21 रन देकर

एशिया कप में भारत के कार्यक्रम

टीमों के बीच मुकाबलातारीखसमय
भारत बनाम यूएई10 सितंबर8 PM
भारत बनाम पाकिस्तान14 सितंबर8 PM
भारत बनाम ओमान19 सितंबर8 PM

एशिया कप के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जयसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.

ये भी पढ़ें…

टीम इंडिया की जर्सी से गायब हुआ Dream11 का नाम, Asia Cup में नहीं दिखेगा लोगो

World Cup 2027 के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन से चूक सकता है इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका ने दिया बड़ा झटका

Asia Cup के लिए संजू सैमसन को नहीं मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, पूर्व स्टार का दावा