Asia Cup 2025 U19: भारत के स्क्वाड का ऐलान, इस युवा बल्लेबाज को मिली कप्तानी, वैभव सूर्यवंशी टीम में शामिल
Asia Cup 2025 U19: भारत ने अंडर 19 एशिया कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है जिसमें आयुष म्हात्रे को कप्तान बनाया गया है. टूर्नामेंट 12 से 21 दिसंबर तक दुबई में खेला जाएगा. भारत को अपने ग्रुप में पाकिस्तान और दो क्वालिफायर टीमों से मुकाबला करना है. टीम का लक्ष्य दोबारा खिताब जीतना है.
Asia Cup 2025 U19: भारत की पुरुष अंडर 19 क्रिकेट टीम एक बार फिर एशिया कप में अपना दम दिखाने को तैयार है. बीसीसीआई ने आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को कप्तान बनाते हुए टीम का ऐलान कर दिया है. इस युवी टीम में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को भी जगह मिली है. यह टूर्नामेंट 12 से 21 दिसंबर के बीच दुबई में खेला जाएगा. भारत को अपने ग्रुप में पाकिस्तान और दो क्वालिफायर टीमों से भिड़ना है. पिछली कामयाबी को दोहराने के लक्ष्य के साथ टीम इंडिया इस बार नई उमंग और नए जोश के साथ मैदान में उतरेगी.
एशिया कप का पूरा शेड्यूल
इस बार एशिया कप अंडर 19 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, क्वालिफायर 1 और क्वालिफायर 3 शामिल हैं. वहीं ग्रुप बी में बांगलादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और क्वालिफायर 2 की टीम होगी. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल 19 दिसंबर को खेला जाएगा और इसके बाद फाइनल होगा.
Asia Cup 2025 U19 में भारत के मैच
टूर्नामेंट 12 दिसंबर से शुरू होगा और भारत का पहला मुकाबला इसी दिन आईसीसी एकेडमी मैदान में क्वालिफायर 1 के साथ होगा. उसी दिन पाकिस्तान का मैच क्वालिफायर 3 के खिलाफ होगा. भारत का दूसरा मुकाबला 14 दिसंबर को पाकिस्तान के साथ है जो टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है. टीम इंडिया अपना तीसरा और आखिरी लीग मैच 16 दिसंबर को खेलेगी. इन तीन मैचों से भारत की सेमीफाइनल की राह तय होगी.
भारत बनाम पाकिस्तान का रोमांच
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा ही खास होता है और अंडर 19 स्तर पर भी इसका जोश अलग ही रहता है. 14 दिसंबर को होने वाला यह मैच दोनों देशों के युवा खिलाड़ियों के सामने अपने कौशल दिखाने का बड़ा मौका होगा. दोनों टीमों की नजरें इस जीत पर होंगी क्योंकि यह मैच सेमीफाइनल पहुंचने की राह आसान कर सकता है. इस मैच में हर रन और हर ओवर का अपना महत्व होगा.
खिताब की राह पर भारत
भारत की अंडर 19 टीम ने पिछले सालों में शानदार प्रदर्शन किया है और कई बार खिताब जीतकर अपनी ताकत साबित की है. इस बार भी टीम का लक्ष्य साफ है. फिर से कप जीतना और युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और मजबूत करना. कप्तान आयुष और उनकी टीम पूरी तैयारी में है. कोचिंग स्टाफ और प्रबंधन का भी मानना है कि यह टीम हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है. दुबई की पिच और मौसम से सामंजस्य बिठाते हुए भारत एक बार फिर एशिया में अपनी बादशाही कायम करना चाहेगा.
आयुष म्हात्रे की कप्तानी में उतरेगा भारत
भारतीय टीम का ऐलान एशिया कप अंडर 19 के लिए हो गया है. इस टीम का कमान युवा आयुष म्हात्रे करते नजर आएंगे. वहीं उप कप्तान का दायित्व विहान मल्होत्रा को मिला है. इसके अलावा वैभव सुर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी जैसे नाम टीम में शामिल हैं.
भारत की U-19 टीम:- आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभीज्ञान कूंडू (wk), हर्वंश सिंह (wk), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज.
स्टैंडबाय प्लेयर: राहुल कुमार, हेमचुदेशन जे., बी.के. किशोर, आदित्य रावत.
ये भी पढ़ें-
सचिन, विराट और द्रविड़ की लिस्ट में शामिल होंगे रोहित शर्मा, करना होगा ये काम
जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में विराट कोहली ने खेली थी 160 रनों की ताबड़तोड़ पारी
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी वापसी
