Asia Cup 2025: विराट कोहली-रोहित शर्मा के बाद कौन तोड़ेगा रिकॉर्ड? जानें एशिया कप के टॉप रन स्कोरर

Asia Cup 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जयसूर्या जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड पर सबकी नजर रहेगी. जानें टी20 और ODI एशिया कप में अब तक के टॉप रन स्कोरर और रोहित का नया लक्ष्य.

By Aditya Kumar Varshney | September 2, 2025 5:00 PM

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का तीसरा टी20 एशिया कप (Asia Cup 2025) 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार भले ही मेजबान बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) हो, लेकिन टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) कर रहा है. बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच सहमति बनी है कि एसीसी और आईसीसी टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे. ऐसे में रोमांच में कोई कमी नहीं होगी, खासकर जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. टूर्नामेंट से पहले एक नजर डालते हैं एशिया कप (टी20 और वनडे) में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर.

T20I एशिया कप के सबसे बड़े रन मशीन

टी20 एशिया कप का इतिहास छोटा है क्योंकि अब तक सिर्फ दो बार यह टूर्नामेंट खेला गया है. तीसरा संस्करण 2025 में होने जा रहा है. इसमें अब तक विराट कोहली का दबदबा सबसे बड़ा रहा है. कोहली ने 2016 से 2022 तक 9 पारियों में 429 रन बनाए हैं, जिसमें 122* की पारी और शानदार 85.80 का औसत शामिल है. हालांकि कोहली और रोहित शर्मा अब संन्यास ले चुके हैं और पाकिस्तान का मोहम्मद रिजवान इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और हांगकांग के बाबर हयात के पास रिकॉर्ड को चुनौती देने का मौका रहेगा.

विराट- रोहित नहीं होंगे हिस्सा

टी20 एशिया कप के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में से तीन इस बार नहीं खेल रहे. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसे में फैंस का ध्यान बाबर हयात और इब्राहिम जादरान जैसे खिलाड़ियों पर रहेगा, जो अपनी बल्लेबाजी से नया इतिहास रच सकते हैं.

वनडे एशिया कप में दिग्गजों का दबदबा

वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का इतिहास कहीं ज्यादा लंबा है. 1984 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के अब तक 14 संस्करण हो चुके हैं और 2016 तक यह सिर्फ 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाता था. इस फॉर्मेट में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने 24 पारियों में 1220 रन बनाए. उनके बाद कुमार संगकारा (1075 रन) और भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (971 रन) का नाम आता है.

रोहित का लक्ष्य जयसूर्या का रिकॉर्ड

इस लिस्ट में भारत के रोहित शर्मा एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2008 से 2023 तक 26 पारियों में 939 रन बनाए हैं. रोहित अगर अगले वनडे एशिया कप तक खेलते हैं तो जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका उनके पास होगा. रोहित के नाम अभी तक 1 शतक और 9 अर्धशतक दर्ज हैं. दूसरी ओर, बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 830 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK Rivalry Part 6: जब मैदान पर ही भिड़ गए अकमल-गंभीर, देखें एशिया कप का हाई वोल्टेज ड्रामा

कारोबारी की बेटी से दोस्ती, प्यार और फिर शादी, किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं शार्दुल ठाकुर की लव स्टोरी

CPL में कायरन पोलार्ड का धमाका, ऐसा करने वाले लीग के तीसरे खिलाड़ी बने