एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें, 2 मिनट में जानिए 

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान किया. इस टूर्नामेंट के लिए सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान बनाया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस ने क्या रही बड़ी बाते जानिए.

By Aditya Kumar Varshney | August 19, 2025 6:55 PM

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मौजूद रहे. इस टूर्नामेंट के लिए जहां सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है, वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का संतुलन देखने को मिला है, लेकिन कुछ बड़े नामों का न होना भी सुर्खियों में है.

1. सूर्यकुमार यादव को सौंपी कमान

इस बार भारतीय टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. उनके डिप्टी के तौर पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा कि यह टीम कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी है, जो उनके काम को आसान बनाते हैं.

एशिया कप2025 में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव

2. श्रेयस अय्यर टीम से बाहर

टीम चयन के दौरान सबसे बड़ा चौंकाने वाला फैसला श्रेयस अय्यर को बाहर रखना रहा. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि अय्यर की अनुपस्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन फिलहाल उन्हें इंतज़ार करना होगा. वहीं यशस्वी जायसवाल भी स्क्वाड में शामिल नहीं किए गए, हालांकि उन्हें पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों में जगह दी गई है.

3. गिल का प्रदर्शन बना चयन की बड़ी वजह

अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने के पीछे उनका हालिया शानदार प्रदर्शन बताया. इंग्लैंड दौरे पर गिल ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया और यही वजह रही कि उन्हें नेतृत्व समूह में शामिल किया गया. गिल का पिछला टी20 मुकाबला 2024 में श्रीलंका के खिलाफ था.

4. जसप्रीत बुमराह की वापसी

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को देखते हुए उनके वर्कलोड़ पर नजर रखी जाएगी. बुमराह पिछले साल विश्व कप के बाद पहली बार टी20 क्रिकेट में वापसी करेंगे.

5. स्पिन और बैकअप ऑप्शन भी मजबूत

टीम में कुलदीप यादव को कलाई के स्पिन विकल्प के तौर पर जगह दी गई है. विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा दोनों मौजूद रहेंगे. वहीं रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, जिससे टीम में बैलेंस और गहराई बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-

महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज को किया टीम से बाहर, देखें लिस्ट

Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर को नहीं मिली टीम में जगह, सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद, फैंस निकाल रहे खुन्नस

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस खिलाड़ी की टीम में वापसी