Asia Cup 2025: इन दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फॉर्म बनी चिंता का विषय, कैसा होगा पाक का स्क्वाड
Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आगा सलमान को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की फॉर्म पर सवाल बना हुआ है. भारत-पाक मुकाबला टूर्नामेंट में अहम साबित हो सकता है.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं. जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम की चर्चा खूब हो रही है, वहीं अब नजरें पाकिस्तान के कॉम्बिनेशन पर भी टिक गई हैं. खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना तीन बार हो सकता है ग्रुप मैच, सुपर-4 और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंच गईं तो एक बार और. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि पाकिस्तान किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकता है.
इस समय पाकिस्तान टीम एक बदलाव के दौर से गुजर रही है. कई स्टार खिलाड़ी, जैसे बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी, अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. इसके बावजूद, टीम के पास इनकी जगह लेने वाले बड़े नाम नहीं हैं, इसलिए इनके चयन की संभावना अभी भी ज्यादा है.
Asia Cup 2025: कप्तानी आगा सलमान के हाथ में
पाकिस्तान की कप्तानी फिलहाल आगा सलमान के हाथ में है, जो 2024 से यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्होंने अब तक 18 टी20I में टीम की अगुवाई की है, जिनमें से 9 मैच हारे और बाकी जीते हैं. कुल 21 मैचों में उन्होंने 380 रन बनाए और गेंदबाजी में 4 विकेट भी लिए. संभावना है कि वह एशिया कप 2025 में भी टीम के कप्तान होंगे.
दूसरी ओर, पाकिस्तान को ऑलराउंडर शादाब खान की कमी खलेगी. शादाब अक्सर चोटों से परेशान रहते हैं और इस वक्त कंधे की चोट से उबर रहे हैं. अगर वह फिट होते, तो उप-कप्तान बन सकते थे. उनकी गैरमौजूदगी टीम की बैलेंस पर असर डाल सकती है, खासकर स्पिन विभाग में.
बाबर और रिजवान की फॉर्म बनी चिंता
पाकिस्तान के दो बड़े बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पिछले कुछ समय से स्ट्राइक रेट की समस्या से जूझ रहे हैं. बाबर ने 2025 में अभी तक कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है. 2024 में उन्होंने 24 मैचों में 738 रन बनाए, औसत 33 रहा लेकिन स्ट्राइक रेट सिर्फ 133 रहा. रिजवान का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा उन्होंने पिछले साल 20 पारियों में 617 रन बनाए, लेकिन स्ट्राइक रेट 117 रहा.
टी20 क्रिकेट में तेज रन बनाना बेहद अहम है, और यही इन दोनों के खिलाफ सबसे बड़ा तर्क है. हालांकि, पाकिस्तानी चयनकर्ता शायद इनका अनुभव देखते हुए इन्हें फिर से मौका दें. अफवाह है कि बाबर और फखर जमां में से एक को बाहर किया जा सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
तेज गेंदबाजी विभाग में भी स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है. नसीम शाह ने पिछले साल 11 मैचों में सिर्फ 10 विकेट लिए, इकॉनमी 9.37 रही. शाहीन शाह अफरीदी का प्रदर्शन भी फीका रहा. इस साल 6 मैचों में सिर्फ 4 विकेट और इकॉनमी 9.09. फिर भी, टीम में उनके अनुभव और नाम की वजह से चयन लगभग तय है. हारिस रऊफ फिलहाल पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज लग रहे हैं और उनका चयन पक्का है. स्पिन विभाग में मोहम्मद नवाज और अबरार अहमद जैसे खिलाड़ी टीम को संतुलन देंगे, जबकि फहीम अशरफ और खुशदिल शाह ऑलराउंडर के तौर पर योगदान देंगे.
Asia cup के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), साइम अय्यूब, बाबर आजम/फखर जमां, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, सलमान मिर्जा, अब्बास अफरीदी, फहीम अशरफ, नसीम शाह, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम.
ये भी पढ़ें-
आजादी के बाद भारत का पहला ओलंपिक गोल्ड, 200 साल राज करने वाले अंग्रेजों को ही चटाई थी धूल
ICC Awards: शुभमन गिल को मिला आईसीसी का बड़ा तोहफा, इंग्लैंड सीरीज में मचाया था धमाल
