41 साल का इंतजार खत्म,एशिया कप मे रच गया इतिहास, पहली बार होगा IND vs PAK फाइनल

Asia Cup 2025: सुपर 4 के करो या मरो के मुकाबले में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2025 फाइनल में जगह बनाई है. अब 28 सितंबर को दुबई में भारत से होगी भिड़ंत.

By Aditya Kumar Varshney | September 26, 2025 6:43 AM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 के अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश (PAK vs BAN) को 11 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान का सामना अब 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत से होगा. खास बात यह है कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. (Asia Cup 2025 Final IND vs PAK).

पाकिस्तान की खराब शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. केवल 4 रन के स्कोर पर साहिबजादा फरहान आउट हो गए. इसके बाद तीसरे नंबर पर आए सईम अयूब भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लगातार गिरते विकेट ने दबाव और बढ़ा दिया. फखर जमान 13 रन, कप्तान सलमान आगा 19 रन बनाकर सस्ते में लौट गए. इसके अलावा हुसैन तलत भी टिक नहीं पाए और उन्होंने मात्र 3 रन बनाए. पाकिस्तान ने 49 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी. मगर इसके बाद विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने 23 गेंद पर 31 रन की पारी खेली. वहीं शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर बल्ले से रन बनाए. उन्होने 13 गेंद पर 19 रन की पारी खेली, मोहम्मद नवाज ने भी 15 गेंद पर 25 रन और फहीम अशरफ ने 9 गेंद पर 14 रन बनाकर स्कोर को 135 तक पहुंचा दिया.

बांग्लादेश की खराब शुरुआत

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सिर्फ 1 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया. इसके बाद टीम संभल ही नहीं पाई और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. ओपनर्स के फ्लॉप होने के बाद मिडिल ऑर्डर भी दबाव झेल नहीं सका. बांग्लादेश के लिए शमीम हुसैन ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों पर 30 रन बनाए. लेकिन बाकी बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे पाए. टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी और 11 रन से मैच हार गई.

IND vs PAK फाइनल पर सबकी निगाहें

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. 28 सितंबर को दुबई में होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार आमने-सामने होंगे. यह मैच दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी महाकुंभ से कम नहीं होगा. जहां भारत की बल्लेबाजी का दमखम देखने लायक होगा.

भारत का पलड़ा भारी

भारत और पाकिस्तान एशिया कप के इतिहास में अब तक 20 बार टकराए हैं. इनमें 12 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को 6 मैच में जीत का स्वाद चखने को मिला और 2 मैच बेनतीजा रहे. टी20 फॉर्मेंट में दोनों देशों के बीच 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 4 मैच में भारत को जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान को एक जीत हासिल हुई है. वहीं, वनडे में 17 मैचों में भारत ने 10 और पाकिस्तान ने 5 जीत हासिल की हैं. भारत ने एशिया कप साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 में जीता है, जबकि  पाकिस्तान ने वर्ष 2000 और 2012 में इस टूर्नामेंट को जीता था. हालांकि आज तक दोनों टीमों के बीच फाइनल में कभी भिडंत नहीं हुई. अब एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है, तो यह अपने आप में अलग ही संयोग बना है. 

ये भी पढ़ें-

BAN vs PAK: फाइनल से पहले पाकिस्तान का इतना बड़ा ब्लंडर, लाइव मैच के दौरान इस खिलाड़ी ने बनवाया मजाक, देखें Video

हो गया पक्का, फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत; टीम इंडिया के पास एक और बार पाक को रौंदने का मौका