इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, मैच के बाद मिली पिता के निधन की खबर

Dunith Wellalage: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के ग्रुप बी का एक अहम मैच खेला गया. इस मैच में लंकाई टीम ने शानदार जीत दर्ज की. लेकिन उसके खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालगे को गहरा धक्का लगा. उनके पिता की मौत इसी मैच के दौरान हो गई. मैच के बाद उनको इस बात की खबर दी गई.

Dunith Wellalage: श्रीलंका के स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ एक अहम मुकाबले में मैदान पर उतरे थे. उनकी टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सुपर-4 में जगह बना ली. लेकिन इस जीत के तुरंत बाद वेल्लालगे के लिए जीवन का सबसे बड़ा दुख सामने आया. मैच के बाद उन्हें कोलंबो में पिता सुरंगा वेल्लालगे के निधन की खबर मिली. इस सदमे के बारे में उन्हें तब तक जानकारी नहीं थी, जब तक मैच पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ. बताया जाता है कि यह दुखद समाचार श्रीलंकाई टीम मैनेजर ने मैच के बाद औपचारिकताएं पूरी होने के तुरंत बाद सुनाया. खबर मिलते ही 22 वर्षीय वेल्लालगे तुरंत स्क्वाड छोड़कर अपने परिवार के पास लौट गए.

इस त्रासदी ने न सिर्फ युवा क्रिकेटर को गहरे दुख में डाल दिया बल्कि श्रीलंका टीम की रणनीति पर भी असर डाला है. अब यह स्पष्ट नहीं है कि वे टूर्नामेंट के शेष मुकाबलों में खेल पाएंगे या नहीं. श्रीलंका को सुपर-4 चरण में 20 सितंबर को बांग्लादेश, 23 सितंबर को पाकिस्तान और 26 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलना है. अफगानिस्तान के खिलाफ इस जीत ने भले ही श्रीलंका को सुपर-4 में पहुंचा दिया हो, लेकिन दुनिथ वेल्लालगे के लिए यह क्षण बेहद कड़वा साबित हुआ. टीम की खुशी उनके लिए व्यक्तिगत त्रासदी में बदल गई. वेल्लालगे को टीम मैनेजर और कोच सनथ जयसूर्या ने इसकी जानकारी दी, तो वे भागे-भागे ड्रेसिंग रूम में गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मैच में प्रदर्शन निराशाजनक रहा

गुरुवार को खेले गए इस मैच का वेल्लालगे के लिए यह पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय और मौजूदा एशिया कप का पहला मुकाबला था. हालांकि उनका गेंदबाजी प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने चार ओवर में 49 रन दिए और अंतिम ओवर में मोहम्मद नबी ने उन पर लगातार पांच छक्के जड़ दिए. इसके बावजूद श्रीलंका ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और जीत दर्ज की. दुनिथ वेल्लालगे के मैदान के पिता के निधन की सूचना अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी को मिली तो वे भी हैरान रह गए. उनके पिता का निधन हार्ट अटैक से बताया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. पावरप्ले में थुसारा (4/18) की शानदार गेंदबाजी ने अफगान टीम को शुरुआत से ही बैकफुट पर धकेल दिया. इब्राहिम जादरान (27 गेंदों में 24 रन, एक छक्का) और कप्तान राशिद खान (23 गेंदों में 24 रन, दो चौके और एक छक्का) ने कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन 17.1 ओवर तक अफगानिस्तान 114/7 पर सिमट गया था. इसके बाद मोहम्मद नबी ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए खेल का रुख पलटने की कोशिश की. उन्होंने महज 22 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल थे. आखिरी ओवर में उन्होंने दुनिथ वेल्लालगे की गेंदबाज़ी पर लगातार पांच छक्के लगाते हुए अफगानिस्तान को 20 ओवर में 169/7 तक पहुंचा दिया.

श्रीलंका की शुरुआत रनचेज़ में खराब रही और फॉर्म में चल रहे पथुम निसांका जल्दी आउट हो गए. कुसल परेरा ने 28 रन की पारी खेली, वहीं कुसल मेंडिस शानदार लय में दिखे. हालांकि 14.5 ओवर तक श्रीलंका का स्कोर 119/4 था और टीम मुश्किल में नज़र आ रही थी. इसी बीच कुसल मेंडिस (52 गेंदों में नाबाद 74 रन, 10 चौके) और कमिंदु मेंडिस (13 गेंदों में नाबाद 26 रन, दो छक्के) ने 52 रनों की दमदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. श्रीलंका ने यह लक्ष्य आठ गेंद शेष रहते छह विकेट से हासिल कर लिया.

दुनिथ वेल्लालगे का क्रिकेट करियर

दुनिथ वेल्लालगे के करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 31 वनडे खेले हैं, जिसमें भारत के खिलाफ दो बार पांच विकेट चटकाए हैं। उनके नाम वनडे में कुल 39 विकेट और टी20 में 7 विकेट हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे में बल्ले से भी अहम पारियां खेली हैं. उन्होंने 24 पारियों में 20.31 के औसत और एक अर्धशतक के साथ 386 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें:-

सुपर फोर की चार टीमें कंफर्म, लेकिन टीम इंडिया की वजह से पूरे शेड्यूल में अब भी पेंच, जानें क्या है मामला

Asia Cup: UAE के खिलाफ जीत के बावजूद पाकिस्तान को फटकार, पूर्व दिग्गज ने लगाई क्लास

Asia Cup: एंड्री पाइक्रॉफ्ट ने PCB से नहीं मांगी माफी, कोरा झूठ फैला रहा पाकिस्तान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >