ये क्या हुआ! राशिद खान बोल्ड फिर भी मांंगा DRS, अंपायर के साथ-साथ सभी हैरान, देखें वीडियो

Asia Cup 2025 में श्रीलंका के खिलाफ राशिद खान हुए बोल्ड. लेकिन आउट होने के बाद भी अफगानी कप्तान ने ले लिया DRS तो हो गया ड्रामा. इसके बाद मोहम्मद नबी ने 22 गेंदों पर 60 रन जड़कर अफगानिस्तान को 169 तक पहुंचाया.

By Aditya Kumar Varshney | September 19, 2025 2:32 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 11वां मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में एक ऐसा दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जिसने दर्शकों के साथ-साथ अंपायर और खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) क्लीन बोल्ड होने के बावजूद DRS की मांग कर बैठे. वहीं, इसके बाद मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने बल्ले से तूफान मचाकर अफगानिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. 

राशिद खान की अजीबोगरीब DRS अपील

अफगानिस्तान की पारी का 18वां ओवर चल रहा था. कप्तान राशिद खान 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम को आखिरी ओवरों में तेज रन देने की कोशिश में थे. श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने उन्हें धोखा देते हुए शानदार गेंद डाली. गेंद पहले राशिद के पैड से टकराई और फिर स्टंप्स पर जा लगी. गेंदबाज और फील्डर जश्न में डूब गए, लेकिन राशिद खान को लगा कि अंपायर ने उन्हें LBW आउट दिया है. इसी गलतफहमी में उन्होंने बल्ले से DRS लेने का इशारा कर दिया. अंपायर यह देखकर चौंक गए और इशारों में कहा कि आप बोल्ड हो चुके हैं, रिव्यू की कोई जरूरत नहीं है. जब राशिद ने पीछे मुड़कर देखा तो स्टंप्स की गिल्लियां बिखरी हुई थीं. यह देखकर वो निराशा के साथ पवेलियन लौट गए. वहीं, श्रीलंकाई गेंदबाज तुषारा अपनी हंसी नहीं रोक पाए और बाकी खिलाड़ी भी इस मजेदार पल का आनंद लेने लगे.

मोहम्मद नबी का तूफानी अर्धशतक

राशिद खान के आउट होने के बाद अफगानिस्तान की पारी संभालने की जिम्मेदारी अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी पर आ गई. नबी ने शुरुआत में कुछ गेंदें खेलकर अपनी आंखें जमाईं और फिर श्रीलंकाई गेंदबाजों पर जोरदार हमला बोल दिया. खासकर पारी के आखिरी ओवर में नबी का जलवा देखने लायक था. उन्होंने लगातार पांच छक्के लगाकर स्टेडियम का माहौल गरमा दिया. नबी ने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 22 गेंदों में 60 रनों की धुआंधार पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 272.73 रहा, जो कि टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद शानदार है.

अफगानिस्तान का फाइटिंग टोटल

नबी की धमाकेदार पारी के दम पर अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 169 रन बनाए. यह स्कोर शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद अफगानिस्तान के लिए सम्मानजनक और प्रतिस्पर्धी माना जा रहा है. पारी के दौरान अजमतुल्लाह उमरजई और रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी कुछ उपयोगी रन जोड़े, लेकिन नबी का योगदान मैच में सबसे अहम रहा. नबी ने न केवल टीम का स्कोर आगे बढ़ाया, बल्कि श्रीलंकाई गेंदबाजों पर भी दबाव डाला. खासकर डेथ ओवर्स में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने दर्शकों को खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.

फिफ्टी रिकॉर्ड में नबी की बराबरी

मोहम्मद नबी ने इस पारी में अफगानिस्तान के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 20 गेंदों में यह कारनामा किया और अजमतुल्लाह उमरजई की बराबरी की, जिन्होंने एशिया कप 2025 में ही हॉन्ग कॉन्ग चीन के खिलाफ 20 गेंदों पर पचासा बनाया था. इस तरह, अफगान क्रिकेट टीम में अब दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक दर्ज है. नबी की इस पारी ने टीम के मनोबल को मजबूत किया और प्रशंसकों को भी भरपूर मनोरंजन दिया.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: सुपर 4 में IND vs PAK मैच, जानें पाकिस्तान टीम की 5 बड़ी कमजोरियां

Asia Cup 2025: भारत-पाक हैंडशेक मामले में मोहम्मद आमिर की एंट्री, विराट कोहली के सहारे टीम इंडिया पर साधा निशाना

China Masters 2025: खत्म हुआ पीवी सिंधु का सफर, सात्विक-चिराग की जोड़ी पर भारत की नजर