Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगी भिड़ंत, ऐसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारत ने सबसे अधिक 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. 3 बार उपविजेता रहा. जबकि श्रीलंका 5 बार एशिया कप जीता और 6 बार उपविजेता रहा. पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप जीता और दो बार उपविजेता रहा. वहीं बांग्लादेश एक बार भी एशिया कप नहीं जीता. हालांकि बांग्लादेश 3 बार फाइनल में जगह बनाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2022 2:40 PM

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को पाकिस्तान का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच चार सितंबर को सुपर फोर चरण में दूसरा मुकाबला हो सकता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) के सचिव जय शाह ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टी-20 प्रारूप में खेले जानेवाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा ट्विटर पर की. जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख हैं. उन्होंने कहा, इंतजार की घड़ियां खत्म हुई. 27 अगस्त से एशियाई क्रिकेट में प्रभुत्व का मुकाबला. फाइनल 11 सितंबर को होगा. एशिया कप का 15वां सत्र टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए आदर्श होगा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम, जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें.

दो-दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए करेंगी क्वालीफाइ

दोनों ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाइ करेगी. इसकी काफी संभावना है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाइ करेंगी, जिसमें दोनों टीमें चार सितंबर को फिर से एक-दूसरे का सामना कर सकती है. सुपर फोर चरण की शीर्ष दो टीमें 11 सितंबर को खेले जानेवाले फाइनल के लिए क्वालीफाइ करेगी. ग्रप ए में भारत, पाकिस्तान और क्वालीफायर, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें हैं.

Also Read: West Indies vs India, 3rd T20I: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार के बाद चमके ऋषभ पंत

एशिया कप में 10 बार फाइनल में पहुंचा है भारत

भारत ने सबसे अधिक 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. 3 बार उपविजेता रहा. जबकि श्रीलंका 5 बार एशिया कप जीता और 6 बार उपविजेता रहा. पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप जीता और दो बार उपविजेता रहा. वहीं बांग्लादेश एक बार भी एशिया कप नहीं जीता. हालांकि बांग्लादेश 3 बार फाइनल में जगह बनाया.

31 अगस्त को भारत और क्वालीफायर टीम के बीच भिड़ंत

भारतीय टीम 31 अगस्त को ग्रुप की तीसरी टीम क्वालीफायर के साथ भिड़ेगी, जबकि पाकिस्तान क्वालीफायर के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगी.

श्रीलंका में खेला जाना था एशिया कप

श्रीलंका में खेला जाना था एशिया कप, लेकिन वहां पर राजनीतिक स्थिरता की वजह से श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने मेजबानी करने से इनकार कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version