Ashes 2025: AUS vs ENG मुकाबले कब, कहां और कैसे देखें, जानें Live Streaming की पूरी डिटेल

AUS vs ENG Live Streaming: एशेज 2025-26 टेस्ट सीरीज 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की यह रोमांचक जंग भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे. सुबह 8 बजे से शुरू होने वाले मुकाबलों में फैंस क्रिकेट के सबसे ऐतिहासिक मुकाबले का पूरा आनंद उठा पाएंगे.

By Aditya Kumar Varshney | November 21, 2025 7:00 AM

AUS vs ENG Live Streaming: दुनिया की सबसे रोमांचक टेस्ट सीरीज में शामिल एशेज 2025-26 (Ashes 2025-26) ही शुरू होने जा रही है. इस बार सीरीज की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 21 नवंबर (आज) से शुरू होगी, जिसका पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत में मैच सुबह के समय शुरू होंगे, इसलिए भारतीय दर्शकों की दिलचस्पी और भी बढ़ गई है. आइए जानते हैं एशेज के इतिहास से लेकर टीमों के रिकॉर्ड और भारत में लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी. (When and Where to Watch AUS vs ENG Test Series).

एशेज सीरीज की शुरुआत कैसे हुई?

एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत साल 1877 में हुई थी, जब पहली बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में उतरे थे. हालांकि इसे एशेज नाम 1882 में मिला. उस समय इंग्लैंड को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी, जिसके बाद द स्पोर्टिंग टाइम्स में छपे एक व्यंग्यात्मक लेख में लिखा गया कि इंग्लिश क्रिकेट की राख (Ashes) ऑस्ट्रेलिया ले जाई जाएगी. इसके बाद से दोनों टीमों के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज हमेशा एशेज के नाम से जानी जाने लगी. इस मुकाबले ने कई ऐतिहासिक पलों को जन्म दिया है, जिनमें से 1932-33 की बॉडीलाइन सीरीज आज भी चर्चा में रहती है.

पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

एशेज ट्रॉफी पर पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलिया का कब्ज़ा रहा है. 2017 से अब तक इंग्लैंड इसे वापस जीतने में सफल नहीं हुआ है. पिछली बार इंग्लैंड ने 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 2010-11 में जीती थी, जब उसने 3-1 से जीत दर्ज की थी. इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी धरती पर मजबूत नजर आ रही है, लेकिन इंग्लैंड नए खिलाड़ियों और नई रणनीति के साथ चुनौती पेश करने उतर सकता है.

AUS vs ENG का हेड टू हेड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में अब तक 361 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा चुके हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया ने 152 मुकाबले जीते हैं, जबकि इंग्लैंड सिर्फ 112 मैच ही जीत सका है. वहीं 97 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. अगर इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड देखें तो वह और भी कमजोर दिखाई देता है. इंग्लैंड ने वहां 185 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से उसे 99 में हार, जबकि केवल 57 में जीत मिली है. स्पष्ट है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी घरेलू परिस्थितियों में इंग्लैंड की तुलना में कहीं अधिक मजबूत रही है.

कब और किस जगह खेले जाएंगे मैच?

एशेज 2025-26 की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है. पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. बाकी मैच एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे. भारतीय दर्शकों के लिए खास बात यह है कि पर्थ में होने वाला पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे से शुरू होगा. टॉस सुबह 7:30 बजे होगा. चूंकि सभी मैच ऑस्ट्रेलिया में होंगे, इसलिए ज्यादातर मुकाबले भारत में सुबह के समय लाइव दिखाए जाएंगे, जो भारतीय फैंस के लिए काफी सुविधाजनक समय माना जाता है.

भारत में कब और कहां देख सकेंगे एशेज के मैच?

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एशेज 2025-26 देखना बहुत आसान है. मैचों का लाइव प्रसारण Star Sports Network पर किया जाएगा. टीवी पर दर्शक इसे Star Sports 1 और Star Sports 1 HD पर देख पाएंगे. वहीं मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं तो लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप पर उपलब्ध रहेगी.

ये भी पढ़ें-

Ashes 2025: रिकी पोंटिंग ने पर्थ टेस्ट के लिए चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

स्पिन पिच पर बहस… भारत की हार पर भुवनेश्वर कुमार का बड़ा बयान, पहले टेस्ट को लेकर कही ये बात, देखें Video