बैजबॉल की निकली हवा, ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट के चौथे ही दिन अंग्रेजों को चटाई धूल

Ashes 2025: इंग्लैंड को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने चौथे ही दिन खेल खत्म करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की बैजबॉल तकनीक उनके लिए नुकसानदेह साबित हुई, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी कुछ अच्छी नहीं रही. डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से हार ने टीम के तनाव को बढ़ा दिया है. अब एक और हार उन्हें सीरीज में पछाड़ देगी.

By AmleshNandan Sinha | December 7, 2025 5:07 PM

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया के दबदबे भरे प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम ने रविवार को गाबा में दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने थ्री लायंस के खिलाफ चल रही पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. ऑस्ट्रेलिया ने स्टैंड इन कप्तान स्टीव स्मिथ (23) और सलामी बल्लेबाज जेक वेदराल्ड (17) के नाबाद रहते हुए 65 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने दिन 4 के तीसरे सत्र की शुरुआत 5 ओवर में 33/0 से की, जिसमें सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (19) और जेक वेदराल्ड (10) 65 रनों का पीछा करते हुए स्ट्राइक पर थे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने दोबारा शुरुआत करते हुए पहले ही ओवर में हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया. BazBall magic vanished Australia defeated England on fourth day of day-night Test

पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए थे 334

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 334 रन बनाए. रूट ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना पहला शतक लगाया. उन्होंने ब्रिस्बेन में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 181 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की. ​​कुल मिलाकर, यह रूट का टेस्ट क्रिकेट में 40वां शतक था. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट दाएं हाथ के बल्लेबाज मौरिस लेलैंड के बाद गाबा टेस्ट के पहले दिन शतक बनाने वाले दूसरे अंग्रेजी खिलाड़ी बने. कुल मिलाकर, रूट गाबा में इंग्लैंड के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले आठवें बल्लेबाज बने.

जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक

रूट 206 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 138 रन बनाकर नाबाद रहे और इंग्लैंड को पहली पारी में 334 रन बनाने में मदद की. रूट की 138* रन की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी थी. इंग्लैंड के इस महान खिलाड़ी ने पाकिस्तान के असद शफीक के 137 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो 2016 में ब्रिस्बेन के गाबा में आया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511 रन बनाए. जेक वेदराल्ड (72), मार्नस लाबुशेन (65), स्टीव स्मिथ (61), विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स केरी (63) और मिशेल स्टार्क (77) के अर्धशतकों की बदौलत मेजबान टीम ने 177 रनों की बढ़त ले ली.

बैजबॉल की वजह से इंग्लैंड की बल्लेबाजी हुई फ्लॉप

दूसरी पारी में 177 रनों से पीछे चल रही इंग्लैंड ने आक्रामक शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने केवल 7.3 ओवर में 48 रन बनाकर स्कोर को कम कर दिया. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने जल्द ही लय पकड़ ली और स्कॉट बोलैंड ने बेन डकेट (15) को आउट करके पहला विकेट हासिल किया. बाद में माइकल नेसर ने ओली पोप (26) और सेट ओपनर जैक क्रॉली (44) को आउट करके महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल कीं. इंग्लैंड के बल्लेबाज जहां अच्छी रन गति से रन बना रहे थे, वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नियमित अंतराल पर रन बनाते रहे. जैमी स्मिथ (4) को स्टार्क ने आउट किया और फिर जो रूट (15) को भी पवेलिसन भेज दिया. ब्रुक (15) स्कॉट बोलैंड का शिकार बने, जिससे इंग्लैंड की पारी की गति में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया. कप्तान बेन स्टोक्स ने 50 रनों की जुझारू पारी खेली, फिर भीमेहमान टीम 241 रनों पर ढेर हो गई और उसे 65 रनों का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर 2-0 की बढ़त बना ली.

ये भी पढ़ें…

Viral Video: अपने अधिकार में रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गंभीर भड़के, IPL टीम के मालिक को सुनाई खरी-खोटी

IND vs SA T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी जंग, जानें टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल