Ashes 2025 में इंग्लैंड की हार के बाद कैमरापर्सन पर भड़का टीम का सुरक्षाकर्मी, दादागिरी का VIDEO वायरल

Ashes 2025: ऐसा लगता है कि एशेज टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो मुकाबलों में करारी हार के बाद इंग्लैंड का टीम प्रबंधन घबराया हुए है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें टीम के सुरक्षाकर्मी एक कैमरापर्सन पर भड़ास निकाल रहा है. कैमरापर्सन ने सुरक्षाकर्मी से इतना तक कहा कि आप हमला कर रहे हो. टीम की ओर से इस मामले पर चुप्पी साध ली गई है.

By AmleshNandan Sinha | December 13, 2025 5:57 PM

Ashes 2025: एशेज 2025-26 सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैच में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद दबाव में है. एशेज ट्रॉफी वापस जीतने की किसी भी उम्मीद के लिए मेहमान टीम को एडिलेड में होने वाला तीसरा टेस्ट जीतना ही होगा. हालांकि, अगले हफ्ते शुरू होने वाले इस मुकाबले से पहले, इंग्लैंड एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में है. शनिवार को, ब्रिस्बेन हवाई अड्डे पर मेहमान टीम की सुरक्षा टीम का एक सदस्य चैनल 7 के कैमरा ऑपरेटर के साथ झगड़ते हुए पाया गया. Ashes 2025 After England defeat team security lashed out at a cameraman video viral

सिक्योरिटी गार्ड पर हमला करने का आरोप

चैनल 7 द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो के अनुसार, यह घटना शनिवार सुबह उस समय घटी जब इंग्लैंड का दल ब्रिस्बेन से एडिलेड जा रहा था. फुटेज में दिखाया गया है कि सुरक्षा गार्ड ने कैमरा ऑपरेटर को धक्का देकर दूर कर दिया, जब वह खिलाड़ियों के करीब जाने की कोशिश कर रहा था. खिलाड़ी अभी-अभी नूसा से आए थे, जहां उन्होंने कुछ समय आराम किया था. वीडियो में सुरक्षाकर्मी को यह कहते हुए देखा जा सकता है, ‘मेरे सामने से हट जाओ. तुम मेरे बिल्कुल सामने हो, दोस्त. यही तो तुम कर रहे हो.’ कैमरे के सामने मौजूद व्यक्ति को भी यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘तुम मुझ पर हमला कर रहे हो.’

इंटरनेट पर सिक्योरिटी गार्ड की खूब हो रही आलोचना

जब इंग्लैंड की टीम एडिलेड पहुंची, तो सुरक्षा दल के सदस्य से ब्रिस्बेन में हुई घटना और मीडिया के साथ उनके व्यवहार के बारे में पूछा गया. हालांकि, उन्होंने चुप्पी साधे रखी और वहां से चले गए. ब्रिस्बेन के गाबा में पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड की करारी हार के बाद एशेज में 0-2 से हार के बाद नूसा की यात्रा खुद ही गरमागरम बहस का विषय बन गई है. इससे पहले, नूसा में अपने अवकाश के दौरान, इंग्लैंड टीम का मीडिया ने भी स्वागत किया था. इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने समुद्र तट पर बैनर लिए फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाया. एशेज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के सामने किसी भी तरह का संघर्ष नहीं दिखा पाई.

तीसरे टेस्ट में सीरीज दांव पर

तीसरे टेस्ट में एडिलेड में पैट कमिंस पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए बेताब हैं, ऐसे में मेहमान टीम के लिए चुनौती और भी कठिन हो जाएगी. इंग्लैंड को मार्क वुड का भी नुकसान उठाना पड़ा है, जो सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड अभी तक ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. ब्रिस्बेन में हार के बाद, मैकुलम को अपनी टीम के अत्यधिक तैयारी करने के बयान के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और यह बयान जंगल की आग की तरह फैल गया, जिसके बाद डैरेन गॉफ और स्टीव हार्मिसन की ओर से भी आलोचनाएं आईं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा एशेज टेस्ट मैच अगले बुधवार, 17 दिसंबर को शुरू होने वाला है.

ये भी पढ़ें-

Video: उनके ऊपर प्रेशर… शुभमन गिल और संजू सैमसन को लेकर इरफान पठान के बयान ने मचाई खलबली

IPL तीन हफ्ते बाद भी होता… शुभमन गिल की फॉर्म पर आशीष नेहरा का बड़ा बयान, Video देखें

WTC Points Table: न्यूजीलैंड की जीत से डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में बड़ा उलटफेर, भारत की राह हुई मुश्किल