पिच पर उछाल और हल्की मूवमेंट… भारत की जीत के बाद अर्शदीप सिंह का बयान हुआ वायरल, 2 मिनट में पढ़ें क्या कहा?
Arshdeep Singh Statement on Pitch: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआती दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. कटक की पिच से मिली स्विंग और सीम का सही उपयोग कर उन्होंने भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. मैच के बाद अर्शदीप ने अपनी रणनीति और बुमराह के साथ गेंदबाजी के अनुभव पर खुलकर बात की.
Arshdeep Singh Statement on Pitch: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने दमदार जीत दर्ज की और इस जीत की सबसे बड़ी वजह बना गेंदबाजी विभाग का कमाल का प्रदर्शन. खासकर लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जिन्होंने शुरुआत में ही दो बड़े विकेट लेकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया. क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) और ट्रिस्टन स्टब्बस (Tristan Stubbs) को जल्द आउट कर अर्शदीप ने मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. मैच के बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी रणनीति को लेकर कई अहम बातें साझा कीं और बताया कि कटक की पिच ने कैसे गेंदबाजों को मदद दी और उन्होंने इस सहायता का कितना अच्छा इस्तेमाल किया.
शुरुआत में दो बड़े विकेट
अर्शदीप सिंह ने पहले ही तीन ओवरों में साउथ अफ्रीका की बैटिंग लाइनअप को झकझोर दिया. उन्होंने बताया कि उनकी प्लानिंग बस इतनी थी कि पिच से मिलने वाली मदद को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए और टीम को जल्द विकेट दिलाए जाए. उन्होंने कहा कि पिच पर उछाल और हल्की मूवमेंट मौजूद थी जिसका असर शुरुआत में ही दिख गया. डिकॉक और स्टब्बस को आउट कर उन्होंने भारत को मजबूत शुरुआत दिला दी. उनके अनुसार शुरू में मिली इस सफलता ने बाकी गेंदबाजों को भी ऊर्जा दी और टीम का आत्मविश्वास बढ़ा.
गेंद की लंबाई और सीम मूवमेंट पर फोकस
अर्शदीप ने बातचीत में बताया कि वह लगातार गेंद की सही लंबाई तलाशते रहे. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने गेंद को ऊपर रखा तो एक बार विकेट मिला और दूसरी बार चौका चला गया. यह उनके लिए सीख थी कि कब लेंथ कम करनी है और कब बढ़ानी है. उन्होंने सीम का इस्तेमाल करते हुए गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ मूव कराने की कोशिश की. कटक की पिच पर मिली इस सीम और स्विंग का उन्होंने अनुशासन के साथ फायदा उठाया. उनके अनुसार ऐसी पिचें कम मिलती हैं इसलिए धैर्य जरूरी था.
बुमराह के साथ गेंदबाजी करना कप्तान के लिए राहत
जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करने को लेकर अर्शदीप ने कहा कि इससे कप्तान को काफी लचीलापन मिलता है. कप्तान चाहे तो पावरप्ले में दोनों से तीन ओवर तक करा सकते हैं या फिर बीच के ओवरों में बदलाव कर सकते हैं. उन्होंने माना कि गेंदबाजी जोड़ी के रूप में वे एक-दूसरे के खेल को समझते हैं और टीम के लिए बेहतर संयोजन बनाने की कोशिश करते हैं. बुमराह के टी20 में सौ विकेट पूरे होने पर अर्शदीप ने उन्हें बधाई दी और कहा कि यह उनके लिए खास लम्हा था.
कटक की पिच का पूरा लुत्फ उठाया
कटक की पिच को लेकर अर्शदीप ने कहा कि ऐसी पिचें कम मिलती हैं जहां सीम और स्विंग दोनों मिलें. ऐसे में उन्होंने खुद को शांत रखा और ज्यादा उत्साहित नहीं हुए. उनका पूरा फोकस अनुशासन पर था ताकि पिच से जो भी मदद मिले, उसका टीम के लिए सही उपयोग किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस तरह की परिस्थितियों में गेंदबाज अगर संयम दिखाए तो विकेट मिलना तय है. इसी सोच के साथ वह उतरे और टीम के लिए शुरुआती सफलता हासिल की.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: क्या बुमराह पर मेहरबान हुए अंपायर! ब्रेविस के आउट को लेकर उठा सवाल, ऐसे रचा कीर्तिमान
