‘रस्सी सरकाई गई थी’, 2024 T20 वर्ल्डकप में सूर्यकुमार के ऐतिहासिक कैच पर रायडू का हैरान करने वाला खुलासा

Ambati Rayudu on Suryakumar Yadav's Iconic Catch in 2024 T20I World Cup: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 साल बाद 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीता फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का आखिरी ओवर में लिया गया कैच निर्णायक साबित हुआ. अंबाती रायुडू ने खुलासा किया कि बाउंड्री बदलने से बना यह पल भगवान की योजना जैसा था.

By Anant Narayan Shukla | August 19, 2025 11:29 AM

Ambati Rayudu on Suryakumar Yadav’s Iconic Catch in 2024 T20I World Cup: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2024 में 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस खिताबी जीत में सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में शानदार ऐतिहासिक कैच पकड़ा था. भारत की उस कभी न भूलने वाली जीत को एक साल से ज्यादा हो चुका है, लेकिन उस पर अब भी नए-नए किस्से सामने आते रहते हैं. अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने उस निर्णायक मोमेंट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है, जब सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का मैच का रुख पलटने वाला कैच पकड़ा था. उन्होंने कहा कि वह कैच नहीं भगवान की ओर से दिया गया मौका था. 

फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में 16 रन की ज़रूरत थी, लेकिन मिलर के आउट होते ही भारत ने इतिहास रच दिया. सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में बाउंड्री लाइन पर मिलर का वह यादगार कैच पकड़ा था. भारत ने यह मुकाबला 7 रन से अपने नाम किया. शुभंकर मिश्रा के ‘अनफिल्टर्ड पॉडकास्ट’ पर बातचीत करते हुए अंबाती रायडू ने बताया कि मैच के दौरान एक ब्रेक में वर्ल्ड-फीड टीम ने बाउंड्री लाइन के पास प्रसारण में मदद के लिए एक कुर्सी और स्क्रीन लगाई थी.  ब्रेक के दौरान आमतौर पर क्या होता है कि वे वहां कुर्सी और स्क्रीन रखते हैं ताकि ब्रॉडकास्टर्स को मदद मिले. इसी वजह से बाउंड्री की रस्सी को थोड़ा अंदर की ओर खिसका दिया गया और महत्वपूर्ण बात यह कि उपकरण हटाने के बाद भी उसे उसकी असली जगह पर वापस नहीं रखा गया. रायुडू ने कहा, “इसी तरह बाउंड्री हमारे लिए थोड़ी बड़ी हो गई थी. हम कमेंटेटर्स ऊपर से देख सकते थे. यह भगवान की योजना थी.”

फिर भी सूर्यकुमार का कैच पूरी तरह वैध था

जब रायुडू से पूछा गया कि क्या अगर रस्सी अपनी असली जगह पर होती तो यह शॉट छक्का माना जाता, तो उन्होंने सवाल सूर्यकुमार की ओर बढ़ा दिया. इस पर सूर्या ने साफ़ कहा: “मुझे नहीं पता कि यह सामान्य परिस्थितियों में छक्का होता या नहीं. अगर रस्सी अपनी असली जगह पर होती, तो शायद मैं अंदर से ही दौड़ता.” हालांकि इस बहस के बावजूद रायुडू ने इसे “क्लीन कैच” करार दिया. उन्होंने कहा सूर्या का कैच कमाल का था. वह बिल्कुल क्लीन था. दोबारा आस्था की ओर लौटते हुए कहा, “दिन के अंत में, भगवान हमारे साथ थे.” यह उस मैच के सबसे अनमोल मोमेंट पर बिल्कुल नया खुलासा है. फिर भी, इससे सूर्यकुमार यादव के उस अद्भुत कैच की चमक कम नहीं होगी. जिसने भारत को दूसरा टी20 विश्वकप जीतने में अहम रोल निभाया. 

ये भी पढ़ें:-

लंदन में विराट कोहली से मिलीं सानिया, जेम्स को थैंक्यू करते नहीं थकीं, प्रैक्टिस सेशन के बीच वायरल हुई तस्वीर

बॉलर मावी ने गेंद नहीं बल्ले से ढाया कहर, 19 गेंद की फिफ्टी से गोरखपुर तबाह, देखें वीडियो

2027 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को ही कप्तान होना चाहिए, अंबाती रायडू ने बताई बड़ी वजह