अगले वर्ल्ड कप में… भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली का भावुक करने वाला बयान

Alyssa Healy Emotional Message: भारत से सेमीफाइनल हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टीम की मेहनत की सराहना की, पर मौके न भुना पाने पर निराशा जताई. उन्होंने अपने आखिरी वनडे विश्व कप के बाद युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देने की उम्मीद जताई और कहा कि टीम अपनी गलतियों से सीखकर और मजबूत होकर लौटेगी.

By Aditya Kumar Varshney | October 31, 2025 9:34 AM

Alyssa Healy Emotional Message: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के फाइनल में जगह बना ली. इस हार से ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) बेहद भावुक नजर आईं. यह उनका आखिरी वनडे विश्व कप था, और उन्होंने मैच के बाद टीम की मेहनत की तारीफ करते हुए हार पर निराशा जताई.

एलिया हीली का इमोशनल मैसेज

हीली ने मैच के बाद कहा हमने दबाव बनाया, मौके भी बनाए, लेकिन उन्हें भुना नहीं पाए. सभी खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार योगदान दिया, इसलिए हार का यह पल थोड़ा कठिन है. उन्होंने स्वीकार किया कि भारत ने बेहतर क्रिकेट खेला और निर्णायक मौकों पर मजबूत प्रदर्शन किया. हीली ने यह भी बताया कि आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. उन्होंने कहा अब नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है. अगले साल टी20 विश्व कप है, जो हमारे लिए रोमांचक रहेगा. वनडे क्रिकेट में हमें अपनी रणनीति को थोड़ा बदलना होगा ताकि बेहतर परिणाम मिल सकें.

हीली ने अंत में कहा हमने इस विश्व कप में बहुत कुछ सही किया. कुछ गलतियां हुईं, उनसे सीखेंगे और अगली बार और बेहतर होकर लौटेंगे. उन्होंने यह भी जोड़ा कि टीम में नए खिलाड़ियों के आने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य उज्जवल होगा.

हीली का शानदार करियर 

एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 123 वनडे मैचों में 3563 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 99.72 और औसत 35.98 रहा. इस विश्व कप में भी उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाई पांच मैचों में 299 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे.

भारत की ऐतिहासिक जीत

सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 338 रन बनाए. फीबी लिचफील्ड (119) और एलिस पेरी (77) ने शानदार साझेदारी निभाई. भारत की ओर से श्री चरनी (2/49) और दीप्ति शर्मा (2/73) ने प्रभावी गेंदबाजी की. जवाब में भारत ने शुरुआत में दो विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स (127)* और हरमनप्रीत कौर (89) ने 167 रनों की साझेदारी कर मैच को पलट दिया. अंत में रिचा घोष (26) और अमनजोत कौर (15)* ने शानदार फिनिशिंग की और भारत ने मैच को 9 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत लिया. जेमिमा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें-

Watch: परिवार से मिलकर भावुक हुई जेमिमा रोड्रिग्स, आंसू और मुस्कान के साथ मनाया जीत का जश्न

Video: मैंने लगभग हर दिन… POTM का अवार्ड लेते हुए रोने लगी जेमिमा रोड्रिग्स, दे दिया इमोशनल करने वाला बयान

सालों से इस सपने के… भारत की जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर हुई इमोशनल, कह दी बड़ी बात