एशिया कप टीम में यशस्वी स्टैंडबाय, तो श्रेयस अय्यर क्यों हुए नेगलेक्ट, अजीत अगरकर ने बताया कारण

Ajit Agarkar reasons for not selecting Shreyas Iyer in Asia Cup team: एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. 17 सदस्यीय टीम को सूर्यकुमार यादव लीड करेंगे, जबकि शुभमन गिल उनके डेप्यूटी रहेंगे. हालांकि इस टीम में आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर को नहीं चुना गया है.

By Anant Narayan Shukla | August 19, 2025 4:25 PM

Ajit Agarkar reasons for not selecting Shreyas Iyer in Asia Cup team: टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को नौ सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टी20 का उपकप्तान बनाया गया है जबकि दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय के बाद छोटे प्रारूप की टीम में वापसी हुई है. गिल ने अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2024 में पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ खेला था और अब वह अक्षर पटेल की जगह कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम में उप-कप्तान होंगे. लेकिन इंडियन टीम में यशस्वी जायसवाल वैकल्पिक खिलाड़ी में शामिल हैं, जबकि श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है. 

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बीसीसीआई मुख्यालय में टीम की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘गिल ने इंग्लैंड दौरे पर हमारी उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया.’’ एशिया कप के तुरंत बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के होने के कारण बुमराह की उपलब्धता को लेकर कुछ संशय बना हुआ था.

चयनकर्ताओं ने हालांकि बुमराह को चुनने का फैसला किया. वह पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि जितेश शर्मा दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे.

यशस्वी जायसवाल चयनकर्ताओं द्वारा चुने गए पांच स्टैंडबाय (वैकल्पिक) खिलाड़ियों में शामिल है. अगरकर ने कहा, ‘‘यह थोड़ा निराशाजनक है कि जायसवाल को मुख्य टीम से बाहर होना पड़ा, लेकिन उन्हें इंतजार करना होगा.’’

टीम में एक और प्रमुख नाम श्रेयस अय्यर का नहीं था. अय्यर इस साल आईपीएल में शानदार लय में थे और उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. अगरकर ने कहा कि टी20 में बड़ी संख्या में प्रतिभावान खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण उन्हें टीम में शामिल करना मुश्किल हो रहा है. इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास टी20 टीम में कुछ अच्छे विकल्प हैं. विकल्प में अधिकता के कारण कई बार टीम चुनना आसान नहीं होता. इस तरह की स्थिति में होना हालांकि अच्छा है. श्रेयस के संदर्भ में, वह किसकी जगह ले सकते हैं? यह उनकी गलती नहीं है, लेकिन हमारी भी नहीं.’’

एशिया कप का आरंभ 9 सितंबर से होगा. भारत की मेजबानी यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा. भारत को एशिया कप के ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है. टीम इंडिया अपना अभियान 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ शुरू करेगी, इसके बाद इस टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड में खेला जाएगा. 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें:-

‘इज्जत हो तो रिटायर हो जाओ’, बाबर-रिजवान को पूर्व क्रिकेटर ने कोहली का दिया हवाला

PCB सेंट्रल कांट्रैक्ट में बढ़ी सैलरी, लेकिन बाबर-रिजवान का हो गया नुकसान, जानें किस कैटेगरी को कितनी मिलेगी रकम

PCB सेंट्रल कांट्रैक्ट्स घोषित: 12 नए खिलाड़ी हुए शामिल, बाबर-रिजवान हुए डिमोट, टेस्ट कैप्टन को सबसे नीचे ढकेला