अभिषेक को रोकना… IND vs SA टी20 मैच से पहले एडन मार्करम के बयान ने सभी को चौंकाया
Aiden Markram Statement: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में होने वाले पहले T20I से पहले एडन मार्करम ने कहा कि अभिषेक शर्मा उनकी टीम के लिए सबसे अहम विकेट होंगे. इस साल अभिषेक बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को रोकना अफ्रीका के लिए चुनौती होगी. वहीं तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया की वापसी से मेहमान टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है.
Aiden Markram Statement on Abhishek Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कटक में होने वाले पहले T20I से पहले दोनों टीमो में जबरदस्त उत्साह है. साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) ने साफ कहा है कि भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को जल्दी आउट करना उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. अभिषेक इस साल शानदार फॉर्म में हैं और कई मैच भारत को अपने दम पर जिता चुके हैं. ऐसे में कटक की पिच पर रोहित और विराट की अगुवाई में मिली टेस्ट और ODI सफलताओ के बाद अब नजरें पूरी तरह युवा T20 टीम पर हैं.
मार्करम ने बताया अभिषेक शर्मा को बड़ा खतरा
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभिषेक शर्मा उनकी टीम के लिए सबसे अहम विकेट होंगे. मार्करम IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक के साथ खेल चुके हैं और उनकी काबिलियत को अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने कहा कि नई गेंद संभालने वाले अफ्रीकी गेंदबाज के लिए अभिषेक को रोकना बड़ा इम्तेहान होगा क्योंकि वह शुरुआत में ही मैच का रुख बदलने की ताकत रखते हैं.
अभिषेक शर्मा का धमाकेदार साल जारी
अभिषेक शर्मा ने 2025 में T20I क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 17 मैचो में 47.25 की औसत से 756 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 135 रन रहा है. उनकी लगातार रन बनाने की क्षमता ने भारत को कई मुकाबलों में मजबूत शुरुआत दिलाई है. यही वजह है कि साउथ अफ्रीका उन्हें लेकर खास रणनीति के साथ मैदान में उतरना चाहता है.
भारत की युवा टीम पर होंगी निगाहें
भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार झेली थी लेकिन ODI सीरीज में शानदार वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की. अब कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में युवा T20 टीम इस लय को आगे बढ़ाना चाहेगी. यह सीरीज अगले साल होने वाले T20 विश्व कप की तैयारी का अहम हिस्सा मानी जा रही है. ऐसे में युवा बैटिंग लाइनअप की परीक्षा होने वाली है.
एनरिक नॉर्किया की वापसी
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर थे लेकिन अब वह वापसी करने के लिए तैयार हैं. मार्करम ने कहा कि टीम में नॉर्किया का लौटना बहुत बड़ा प्लस है क्योंकि उनकी रफ्तार विपक्षी बल्लेबाजो पर हमेशा दबाव बनाती है. नॉर्किया ने अब तक 42 T20I में 53 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 4 विकेट के लिए 7 रन रहा है. उनके आने से अफ्रीकी गेंदबाजी पहले से ज्यादा तेज और धारदार हो गई है.
कटक में रोमांचक टक्कर की उम्मीद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20I कटक में खेला जाएगा. दोनों टीमें फॉर्म में हैं और उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों अच्छे तालमेल के साथ उतरने को तैयार हैं. भारत घर में हमेशा मजबूत रहा है जबकि साउथ अफ्रीका तेज शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरेगा. अभिषेक शर्मा बनाम अफ्रीकी पेसर्स की जंग मैच की सबसे बड़ी हेडलाइन साबित हो सकती है. प्रशंसको को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.
भारत की टीम. सुर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर.
दक्षिण अफ्रीका की टीम. एडन मार्कराम (कप्तान), डिवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना माफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया.
ये भी पढ़ें-
यहां आकर यह अहसास हुआ… शुभमन गिल ने CoE में गुजारे पल को बयां किया, Video हुआ वायरल
IND vs SA Live Streaming: इस चैनल पर देख सकेंगे भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 सीरीज, जानें पूरी डिटेल
IND vs SA T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी जंग, जानें टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
