शुभमन गिल T20 World Cup टीम से बाहर हुए तो हरभजन ने अजीत अगरकर एंड कंपनी को दिए 10/10 नंबर

Shubman Gill: बीसीसीआई ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, जिसमें टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई. इस बात ने जहां कई विशेषज्ञों को हैरान किया है, वहीं पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह इस फैसले से काफी खुश हैं. हरभजन को इस बात की खुशी है कि ईशान किशन और रिंकू सिंह को टीम में जगह दी गई है.

By AmleshNandan Sinha | December 20, 2025 5:56 PM

Shubman Gill: मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की टीम चुन ली है. टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया हैं. टीम इंडिया के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने न सिर्फ भारत की हालिया टीम घोषणा का समर्थन किया, बल्कि चयनकर्ताओं की जमकर तारीफ भी की टीम की घोषणा के बाद लाइव प्रसारण में प्रतिक्रिया देते हुए, पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने चयनकर्ता अजीत अगरकर के फैसलों को ’10 में से 10′ अंक दिए. उन्होंने विशेष रूप से शुभमन गिल और जितेश शर्मा की जगह ईशान किशन और रिंकू सिंह को शामिल करने की सराहना की.

पहली बार प्रदर्शन के आधार पर हुआ चयन

हरभजन ने शुभमन गिल और जितेश शर्मा की जगह ईशान किशन और रिंकू सिंह को टीम में शामिल किए जाने के बारे में पूछे जाने पर जवाब दिया, ‘मेरी तरफ से 10 में से 10 अंक. मैं अजीत अगरकर और मैनेजमेंट को इस चयन के लिए 10 में से 10 अंक देना चाहूंगा.’ हालांकि, हरभजन ने यह स्वीकार किया कि गिल की अनुपस्थिति से बहस छिड़ना तय था, फिर भी उन्होंने व्यापक दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित रखा. उन्होंने कहा कि जाहिर है, थोड़ा सा ये जरूर लगा होगा कि शुभमन गिल को वो जगह नहीं मिली, लेकिन हां, उन्हें लगता है कि यह सही है. उनके अनुसार, आज का चयन नामों पर कम और सही खिलाड़ियों को एक संतुलित टीम में फिट करने पर अधिक आधारित था.

ईशान और रिंकू के लिए भावुक हुए हरभजन

हरभजन ने कहा, ‘जैसा कि सभी कह रहे हैं, यह अंत नहीं है. ये पहले भी हुआ है, जहां टीम संयोजन को पहले देखा गया है. जो बताते हैं हमने अजीत के तरफ से सुनी, सूर्या से सुनी गई, जो यही हैं कि टीम किस तरह से सेट करनी है.’ भले ही 10 में से 10 अंक मिलने की खबर सुर्खियों में छाई रही हो, लेकिन उनकी खुशी ने उनके शब्दों में भावुकता भर दी, खासकर रिंकू सिंह और ईशान किशन के लिए. हरभजन ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि रिंकू आखिरकार टीम में हैं और साथ ही ईशान किशन की भी वापसी हुई है. वह संभवतः टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं. हम उन्हें स्टैंडबाय में देख रहे थे, लेकिन अब उन्हें अपनी जगह मिल गई है. आपने जो प्रदर्शन किया, आपको वह मौका मिला.’

भारतीय टीम ने 2024 में खिताब जीतने के तुरंत बाद एक सुनियोजित रणनीति और योजना के साथ 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी थी. हालांकि ये अंतिम समय के बदलाव एक आम प्रशंसक को अटपटे लग सकते हैं, लेकिन हरभजन सिंह ने अपनी व्याख्या से इन शंकाओं को दूर कर दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह.

Prabhat Khabar का नाम इस्तेमाल कर फैलाया गया Fake Statement? Mohan Bhagwat के नाम से वायरल पोस्ट

ये भी पढ़ें…

शुभमन गिल को क्यों नहीं मिली T20 World Cup टीम में जगह, अगरकर ने बताई असल वजह

Ishan Kishan को SMAT में खिताबी जीत का मिला इनाम, धाकड़ खिलाड़ी को बाहर कर मिली T20 WC टीम में जगह