Africa Cup of Nations: फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, 8 की मौत, 38 घायल

भगदड़ उस समय मची जब अफ्रीकी कप आफ नेशंस में अंतिम 16 के मैच में मेजबान कैमरून और कोमोरोस के बीच मैच देखने के लिये दर्शकों ने ओलम्बे स्टेडियम में घुसने की कोशिश की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2022 4:37 PM

अफ्रीका के टॉप फुटबॉल टूर्नामेंट अफ्रीकी कप आफ नेशंस (Africa Cup of Nations) के एक मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है, जबकि 7 अन्य अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं. पुलिस ने बताया कि मेस्सास्सी अस्पताल में दो और प्रशंसकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसे में कुल 38 लोग घायल हुए हैं और 31 को गंभीर चोट नहीं लगी है.

कैसे मची भगदड़

भगदड़ उस समय मची जब अफ्रीकी कप आफ नेशंस में अंतिम 16 के मैच में मेजबान कैमरून और कोमोरोस के बीच मैच देखने के लिये दर्शकों ने ओलम्बे स्टेडियम में घुसने की कोशिश की.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसे घटी घटना

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्टेडियम के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा अधिकारियों ने दर्शकों को उस प्रवेश द्वार की ओर ले जाने की कोशिश की जो बंद था. बाद में दरवाजा खुलने पर भीड़ बढ़ गई और भगदड़ मच गई जिसमें बच्चे भी चपेट में आ गए. प्रत्यक्षदर्शी मैरी असोंगाफेक ने कहा , चिकित्सा सहायता भी तुरंत उपलब्ध नहीं हो सकी. लोग बेसिक प्राथमिक चिकित्सा से ही काम चला रहे थे. मैंने दस साल से कम उम्र के एक बच्चे को दम तोड़ते देखा. भगदड़ के बाद लोग स्टेडियम के प्रवेश द्वार के बाहर पीठ के बल अचेत पड़े थे. उनके जूते, टोपियां और रंग बिरंगी विग यत्र तत्र बिखरी पड़ी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चे भी भगदड़ की चपेट में आ गए हैं.

कोरोना के कारण 80 प्रतिशत दर्शकों को करना था स्टेडियम में एंट्री

स्टेडियम की क्षमता 60000 दर्शकों की है लेकिन कोरोना महामारी के कारण 80 प्रतिशत को ही प्रवेश दिया जा रहा है जबकि फुटबॉल अधिकारियों के अनुसार करीब 50000 लोगों ने प्रवेश की कोशिश की.

कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने दिये जांच के आदेश

अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ ने कहा , हम हालात की जांच कर रहे हैं. विस्तार से जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. हम कैमरून सरकार और स्थानीय आयोजन समिति के संपर्क में हैं. कैमरुन के राष्ट्रपति पॉल बिया ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.

कैमरून में 50 साल में पहली बार अफ्रीकी कप की मेजबानी

कैमरून पिछले 50 साल में पहली बार अफ्रीकी कप की मेजबानी कर रहा है. उसे 2019 में ही इसकी मेजबानी करनी थी लेकिन उसकी तैयारियों को लेकर आशंकाओं के चलते मिस्र को मेजबानी सौंपी गई थी.

Next Article

Exit mobile version