जल्द ही वनडे…, शुभमन गिल के सेलेकशन पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

Aakash Chopra Comment on Shubhman Gill: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित, सूर्यकुमार यादव कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान बने. श्रेयस अय्यर बाहर, आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान.

By Aditya Kumar Varshney | August 20, 2025 11:57 AM

Aakash Chopra Comment on Shubhman Gill: एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया. 15 सदस्यीय स्क्वॉड की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इस टीम सेलेक्शन में सबसे बड़ी चर्चा श्रेयस अय्यर के बाहर होने को लेकर है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं, चयनकर्ताओं ने पिछले एक साल से टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों के कोर ग्रुप पर ही भरोसा जताया है. भारतीय टीम की घोषणा के बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम चयन पर अपने विचार साझा किए और कई अहम मुद्दों पर सवाल भी उठाए.

ऑल-फॉर्मेट कप्तान की तैयारी?

शुभमन गिल को एशिया कप टीम का उपकप्तान बनाए जाने पर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि गिल को यह जिम्मेदारी देना केवल एक टूर्नामेंट तक सीमित फैसला नहीं है, बल्कि भारत अब उन्हें भविष्य का ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनाने की दिशा में बढ़ रहा है. चोपड़ा ने कहा, “गिल पहले से ही टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. अब उपकप्तान बनने का मतलब है कि जल्द ही वह वनडे की कमान भी संभाल सकते हैं. यह साफ है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें लंबे समय तक लीडर के तौर पर तैयार कर रहा है.”

चोपड़ा का मानना है कि गिल के ओपनिंग करने से टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव देखने को मिलेगा. उनकी राय में इस फैसले के चलते संजू सैमसन को अंतिम ग्यारह में जगह मिलना मुश्किल हो सकता है और यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने जितेश शर्मा को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया है.

श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के साथ अन्याय?

टीम में श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी सबसे ज्यादा चौंकाने वाली रही. चोपड़ा ने कहा कि अय्यर ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम के स्लॉट को देखते हुए उन्हें जगह नहीं मिल पाई. उन्होंने कहा, “तीन नंबर पर तिलक वर्मा, चार पर सूर्या, पांच पर अक्षर पटेल और छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या खेलेंगे. ऐसे में अय्यर के लिए कोई जगह नहीं बची.”

वहीं, अक्षर पटेल को उपकप्तानी से हटाकर गिल को यह जिम्मेदारी देने पर भी चोपड़ा ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अक्षर ने कोई गलती नहीं की थी, अच्छा प्रदर्शन भी किया था, लेकिन इसके बावजूद उनसे यह जिम्मेदारी ले ली गई. इसे उन्होंने अक्षर के साथ अन्याय करार दिया.

सेलेक्शन में IPL पर कम जोर

बॉलिंग यूनिट में भी कुछ चौंकाने वाले फैसले हुए. प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर रखकर हर्षित राणा को मौका दिया गया है. चोपड़ा ने कहा कि इस बार चयन में आईपीएल प्रदर्शन को उतनी अहमियत नहीं दी गई. हालांकि, हर्षित को बरकरार रखना चयनकर्ताओं के भरोसे को दर्शाता है. वहीं, उन्होंने रवि बिश्नोई को टीम से बाहर करने पर अफसोस जताया और कहा कि उन्होंने खराब प्रदर्शन नहीं किया था.

एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान और ओमान आउट, इन दो देशों की एंट्री से भारत को मिलेगा फायदा

AUS vs SA: केशव महाराज के आगे पस्त हुए कंगारू, सीरीज में साउथ अफ्रीका का धमाकेदार आगाज

टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने लगाया शतक, बुची बाबू ट्रॉफी में किया धमाकेदार आगाज