राष्ट्रपति ने ब्‍लाइंड क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई दी

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम को दृष्टिबाधितों का टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी और उनकी इस जीत को सभी दिव्यांगों के लिये प्रेरणास्रोत बताया. मुखर्जी ने टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं आपको और आपकी टीम को दृष्टिबाधित टी20 क्रिकेट विश्व कप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 4:31 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम को दृष्टिबाधितों का टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी और उनकी इस जीत को सभी दिव्यांगों के लिये प्रेरणास्रोत बताया. मुखर्जी ने टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं आपको और आपकी टीम को दृष्टिबाधित टी20 क्रिकेट विश्व कप 2017 में शानदार जीत के लिये तहेदिल से बधाई देता हूं. मैं आपके कोच पैट्रिक राजकुमार को भी बधाई देता हूं. ”

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी सफलता देश के लिये गर्व की बात है. यह जीत टीम के धैर्य और दृढता का परिणाम है. ” राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी जीत, ‘‘खिलाडियों और खेलों में सफलता की कामना करने वाले दिव्यांगों के लिये प्रेरणास्रोत का काम करेगी.

कृपया अपनी टीम के सभी सदस्यों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं देना. मैं आपके कोच, आपकी टीम के प्रत्येक सदस्य की भविष्य में सफलता की कामना करता हूं.” भारत ने 12 फरवरी को बेंगलुरु में खेले गये फाइनल में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर खिताब जीता था.