हेजल के साथ शादी को लेकर गौतम गंभीर ने ऐसा कमेंट किया कि चौंक गये युवराज

नयी दिल्‍ली : क्रिकेटर गौतम गंभीर 14 अक्‍तूबर हो 36 साल के हो गये. इस मौके पर उन्‍हें समर्थकों के साथ-साथ अपने साथी खिलाडियों का शुभकामना संदेश मिला. गौतम के लिए यह जन्‍मदिन काफी खास रहा. क्‍योंकि लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद उनकी टेस्‍ट टीम में वापसी हुई.... सोशल मीडिया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 4:12 PM

नयी दिल्‍ली : क्रिकेटर गौतम गंभीर 14 अक्‍तूबर हो 36 साल के हो गये. इस मौके पर उन्‍हें समर्थकों के साथ-साथ अपने साथी खिलाडियों का शुभकामना संदेश मिला. गौतम के लिए यह जन्‍मदिन काफी खास रहा. क्‍योंकि लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद उनकी टेस्‍ट टीम में वापसी हुई.

सोशल मीडिया में अपने आनोखे कमेंट के लिए मशहूर हो चुके वीरेंद्र सहवाग से गौतम को कुछ खास कमेंट नहीं मिले् इसका गौतम को भी मलाल रहा और सहवाग को उन्‍होंने अपनी नाराजगी से अवगत भी करा दिया. वीरु ने भले ही गौतम के लिए जन्‍मदिन के मौके पर कुछ खास नहीं लिखा, लेकिन उनकी भरपाई युवराज सिंह ने कर दी. युवराज ने जन्‍मदिन की शुभकामना देते हुए गौतम को लिखा, जन्‍मदिन की शुभकामनाएं गौतम गंभीर, भगवान अप पर कृपा बनाए रखें रनिंग बिटवीन द विकेट के समय और आप मुस्‍कुराते र‍हें. आगे बढ़ते रहें जीजी (गौतम गंभीर).

युवराज के इस ट्वीट पर गौतम गंभीर भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्‍होंने भी मजाकिया अंदाज में युवराज को कमेंट किया. लेकिन गौतम का कमेंट भारी था. गौतम ने युवराज को उनकी शादी को लेकर कमेंट किया. गौतम ने लिखा, धन्‍यवाद भाई. आपको भी हमेशा के लिए शुभकामनाएं. मेरे ख्‍याल से आपकी शादी जल्‍द ही होने वाली है. तो आप भी बेडरूम और किचन के बीच तेज रनिंग करें. गौरतलब हो कि इसी साल युवराज सिंह अपनी मंगेतर बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगे.

गौतम ने वीरेंद्र सहवाग को भी नहीं बख्‍सा और ट्वीट किया लिखा, मैं आपसे इतने नीरस अंदाज में बर्थडे विश की आशा नहीं कर रहा था. मैं आपसे फनी अंदाज में विश की कामना कर रहा था. ज्ञात हो गौतम गंभीर के बर्थडे पर सहवाग ने केवल हैपी बर्थडे गौतम गंभीर लिखा था. जबकि वीरु इन दिनों अपने अलग अंदाज में कमेंट के लिए सोशल मीडिया में मशहूर हो रहे हैं.