पहले टेस्ट के लिए तैयार टीम इंडिया, नेट पर बहाया पसीना, विव रिचर्ड्‌स से की मुलाकात

एंटीगा : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा. इस टेस्ट मैच को खेलने के लिए भारतीय टीम कल एंटीगा पहुंच गयी है. मैच को शानदार तरीके से खेलने और जीत दर्ज करने के लिए टीम के खिलाड़ी नेट पर पसीना बहा रहे हैं. टीम इंडिया के नवनियुक्त कोच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 10:43 AM

एंटीगा : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा. इस टेस्ट मैच को खेलने के लिए भारतीय टीम कल एंटीगा पहुंच गयी है. मैच को शानदार तरीके से खेलने और जीत दर्ज करने के लिए टीम के खिलाड़ी नेट पर पसीना बहा रहे हैं. टीम इंडिया के नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले भी इस मौके पर उनके साथ थे और उन्हें टिप्स देने के साथ-साथ उनकी हौसला अफजाई भी की.

भारतीय टीम अपने वेस्टइंडीज दौरे के दौरान यहां चार टेस्ट मैच खेलेगी. इस बार जो टीम वेस्टइंडीज गयी है उनमें से अधिकांश को वेस्टइंडीज में खेलने का अनुभव नहीं है. हालांकि दो अभ्यास मैच खेलकर उनमें थोड़ा आत्मविश्वास आया है.
एंटीगा में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सर विवियन रिचर्ड्‌स से मुलाकात की और उनसे कुछ टिप्स भी लिये. विराट कोहली और रिचर्ड्‌स ने एक दूसरे से काफी बातचीत भी की.