मनोहर ने श्रीनिवासन से ठाकुर के खिलाफ झूठी गवाही का मामला वापस लेने को कहा

नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने आज एन श्रीनिवासन से आग्रह किया कि वह झूठी गवाही के आरोप में बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर के खिलाफ उनके द्वारा दायर जनहित याचिका को वापस लेने पर विचार करें. पता चला है कि मनोहर ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के प्रतिनिधि पीएस रमन से कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 4, 2015 8:37 PM

नयी दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने आज एन श्रीनिवासन से आग्रह किया कि वह झूठी गवाही के आरोप में बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर के खिलाफ उनके द्वारा दायर जनहित याचिका को वापस लेने पर विचार करें.

पता चला है कि मनोहर ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के प्रतिनिधि पीएस रमन से कहा कि वह यह संदेश श्रीनिवासन तक पहुंचा दें. आम सभा की विशेष बैठक के दौरान मौजूद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘बीसीसीआई अध्यक्ष ने रमन से कहा कि यह श्रीनिवासन से उनका आग्रह है कि वह अनुराग के खिलाफ झूठी गवाही के आरोप में दायर जनहित याचिका वापस ले लें. उन्होंने रमन से कहा कि वे उन मुद्दों पर कानूनी प्रक्रिया से बच सकते हैं जिन्हें आंतरिक चर्चा के जरिये सुलझाया जा सकता है क्योंकि बोर्ड के मामले एक फोरम के अंदर सुलझने चाहिए.

‘ सदस्य ने संक्षिप्त बैठक के दौरान हुई बातचीत के बारे में कहा, ‘‘चर्चा उस समय शुरु हुई जब महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय शिर्के ने सीधे केरल क्रिकेट संघ के प्रमुख टीसी मैथ्यू से पूछा कि वह श्रीनिवासन द्वारा दायर जनहित याचिका में ठाकुर के खिलाफ हलफनामा कैसे दे सकते हैं. यहां तक कि कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी से भी सदस्यों ने ठाकुर के खिलाफ हलफनामे पर कडे सवाल पूछे.’

Next Article

Exit mobile version