यशस्वी जायसवाल सहित ये 5 खिलाड़ी एशिया कप के लिए नहीं जाएंगे दुबई, आखिरी समय में बदला फैसला
Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई पहुंच जाएगी. खिलाड़ी अपने -अपने शहर से सीधा दुबई की फ्लाइट लेंगे. इस बीच बीसीसीआई ने सभी स्टैंडबाई खिलाड़ियों को मुख्य टीम के साथ दुबई नहीं भेजने का फैसला किया है. इसमें यशस्वी जयसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल के नाम शामिल हैं.
Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैसला किया है कि आगामी एशिया कप 2025 के लिए नामित पांच स्टैंडबाय खिलाड़ी – यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल, मुख्य टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे. जब बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी से पूछा गया कि क्या कोई स्टैंडबाय खिलाड़ी नेट गेंदबाज के रूप में या बैकअप उद्देश्यों के लिए टीम के साथ यात्रा करेगा, तो अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि नहीं, स्टैंडबाय खिलाड़ी मुख्य टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे. अगर जरूरत होगी तो वैसे खिलाड़ियों को बाद में तत्काल वहां भेजा जाएगा. 5 players including Yashasvi Jaiswal not go to Dubai for Asia Cup
भारत ने चुनी है 15 खिलाड़ियों की टीम
यह निर्णय टीम प्रबंधन की कम यात्रियों वाले समूह को प्राथमिकता देने के इरादे को दर्शाता है. भारत के पास पहले से ही शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन हैं जो सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं. यशस्वी जायसवाल की जरूरत तभी पड़ेगी जब उनमें से कोई चोटिल हो जाए. यही बात प्रसिद्ध कृष्णा पर भी लागू होती है, जो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा के चोटिल होने पर खेल सकते हैं. भारत ने अपनी टीम में केवल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया, जबकि एशिया कप के नियम के अनुसार उन्हें 17 खिलाड़ियों की टीम चुनने की अनुमति थी.
🚨 A look at #TeamIndia's squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
4 सितंबर को दुबई में होगी पूरी टीम
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत की 15 सदस्यीय टीम 9 सितंबर को शुरू होने वाले टूर्नामेंट के पहले 4 सितंबर को दुबई में एक साथ जुटेंगे. सामान्य प्रक्रिया से हटकर, खिलाड़ी पहले मुंबई में एकत्रित नहीं होंगे. इसके बजाय, वे अपने-अपने शहरों से सीधे दुबई के लिए उड़ान भरेंगे. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘सभी खिलाड़ी 4 सितंबर की शाम तक दुबई पहुंच जाएंगे और पहला नेट सत्र 5 सितंबर को आईसीसी अकादमी में होगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘सुविधा को ध्यान में रखते हुए, खिलाड़ियों को अपने-अपने शहरों से दुबई आने की अनुमति दी जाएगी.’
अपने-अपने शहर से दुबई जाएंगे खिलाड़ी
अधिकारी ने आगे कहा, ‘जाहिर है, कुछ लोग मुंबई से यात्रा करेंगे, लेकिन कुछ अन्य लोगों से पहले मुंबई आने और फिर दुबई जाने के लिए कहना बेतुका है. वैसे भी, दुबई की उड़ान अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की तुलना में कम समय की है.’ भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा, जिसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ मुकाबले होंगे. ग्रुप मैचों के बाद सुपर फोर चरण शुरू होगा. टीम के सदस्यों में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा वर्तमान में पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में उत्तर क्षेत्र की ओर से खेल रहे हैं. कुलदीप भी एक टीम का हिस्सा हैं.
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : यशस्वी जयसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.
ये भी पढ़ें…
एक साथ Asia Cup के लिए उड़ान नहीं भरेगी टीम इंडिया, BCCI ने बताई वजह
रोहित शर्मा को हटाने के लिए लाया गया है Bronco Test, मनोज तिवारी ने फोड़ा एक और बम
